Advertisement
“7 की चाय 10 में बेची, 10 हजार जुर्माना, टाटानगर स्टेशन पर ओवर चार्जिंग पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
संवाददाता : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से सामान का निर्धारित दर से ज्यादा वसूलने पर दो स्टाॅल संचालकों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले भी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई स्टॉल संचालक पर ओवरचार्जिंग के आरोप में जुर्माना लग चुका है. रांची के रहने वाले सेना के हवलदार गुरु प्रेम […]
संवाददाता : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से सामान का निर्धारित दर से ज्यादा वसूलने पर दो स्टाॅल संचालकों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले भी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कई स्टॉल संचालक पर ओवरचार्जिंग के आरोप में जुर्माना लग चुका है. रांची के रहने वाले सेना के हवलदार गुरु प्रेम सिंह ने ओवरचार्जिंग की शिकायत रेलवे बोर्ड से की थी.
बोर्ड के आदेश पर मामले की जांच की गयी. इसके बाद सोपान संचालक पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. सोपान स्टॉल संचालक ने सात रुपये की चाय 10 रुपये में बेचा था. रेलवे बोर्ड के आदेश पर चक्रधरपुर मंडल के डीसीएम ने स्टॉल संचालक पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया. सेना के हवलदार प्रेम सिंह का आरोप था कि उन्हें 150 एमएल की जगह 120 एमएल चाय दिया गया.
दूसरा मामला स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म में दो सप्ताह पूर्व घटी थी. टाटानगर के सीआइ और खान-पान निरीक्षक औचक जांच में निकले. इस दौरान स्टॉल संचालक को ओवर चार्जिंग करते पकड़ा. स्टॉल संचालक कोल्ड ड्रिक्स 30 रुपये की बजाये 40 रुपये और चाय 7 रुपये की जगह 10 रुपये में बेचते पकड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement