Advertisement
शादी के चार माह बाद पत्नी की हत्या कर दी
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत तिरिल टोला निवासी पिंकी साहू को प्रेम विवाह के तीन महीने बाद ही पति रमेश करूवा ने गला दबाकर मार डाला और शव को फंदे से लटका कर फांसी का रूप देने का प्रयास किया. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है. बागबेड़ा में रहने वाले पिंकी के भाई दीपक […]
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत तिरिल टोला निवासी पिंकी साहू को प्रेम विवाह के तीन महीने बाद ही पति रमेश करूवा ने गला दबाकर मार डाला और शव को फंदे से लटका कर फांसी का रूप देने का प्रयास किया. घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है. बागबेड़ा में रहने वाले पिंकी के भाई दीपक साहू की शिकायत पर आरोपी रमेश करूवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दीपक साहू ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे पिंकी की बड़ी सास ने उसके मोबाइल पर फोन किया. फोन पर उसे बताया गया कि पिंकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद वह आनन-फानन में पिंकी के ससुराल पहुंचे तो बहन को फंदे से लटका हुआ पाया. इसके बाद दीपक साहू ने रमेश करूवा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया. परिजनों ने पिंकी के गले पर हत्या के निशान देखने की बात कही है.
दीपक ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था. विवाह के कुछ दिन बाद से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था. रमेश पिंकी की पिटाई करने के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता था. बहन ने हाल के ही दिनों में फोन पर उसे झगड़ा के बारे में पूरी जानकारी दी थी. बीच में पति से विवाद होने पर पिंकी मायके आ गयी थी. लेकिन बाद में परिवार और सरपंच ने समझा कर उसे ससुराल भेज दिया था. इसके बाद भी पति ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया.
अप्रैल में भागकर की थी शादी
पिंकी के भाई दीपक ने बताया कि एक अप्रैल 2018 को दोनों ने भाग कर शादी कर ली थी. दो अप्रैल को दोनों को बागबेड़ा थाना लगा गया था. यहां पिंकी ने रमेश के साथ रहने का फैसला लिया था. थाने में भी दोनों की शादी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement