7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 हजार घरों में नहीं आया पानी

जमशेदपुर : मानगो जलापूर्ति योजना के इनटेक वेल का मुख्य वाल्व (स्लुइस वाल्व) फटने के कारण शुक्रवार को मानगो में पूरी तरह जलापूर्ति ठप रही. यहां 21 हजार घरों में जलापूर्ति का कनेक्शन है, जहां पानी नहीं आया. नये वाल्व लगाने का काम शुरू होने के कारण शनिवार दोपहर बाद जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद […]

जमशेदपुर : मानगो जलापूर्ति योजना के इनटेक वेल का मुख्य वाल्व (स्लुइस वाल्व) फटने के कारण शुक्रवार को मानगो में पूरी तरह जलापूर्ति ठप रही. यहां 21 हजार घरों में जलापूर्ति का कनेक्शन है, जहां पानी नहीं आया. नये वाल्व लगाने का काम शुरू होने के कारण शनिवार दोपहर बाद जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
बता दें कि गुरुवार को शाम लगभग साढ़े चार-पांच बजे मानगो इंटकवेल का स्लुइस वाल्व फट गया था, जिसकी चपेट में आकर एक कर्मचारी घायल हो गया. प्रथम पहर तक लोगों ने एक दिन पूर्व से जमा पानी से काम चलाया, लेकिन दोपहर बाद से जलसंकट गहरा गया. मानगो अक्षेस ने सुबह से शाम तक टैंकरों से 17 ट्रिप पानी की आपूर्ति की, लेकिन कई क्षेत्रों में टैंकर नहीं पहुंचने की भी शिकायत रही.
जलापूर्ति ठप होने के कारण लोगों को नहाने, खाना बनाने, कपड़ा धोने समेत अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ा. इंटकवेल के फटे वाल्व को बदल कर नया वाल्व लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. पूर्व में वाल्व कोलकाता से लाने की योजना थी
टैंकर अौर चापाकल बने सहारा : जलापूर्ति ठप होने पर टैंकर अौर चापाकल ही लोगों का सहारा बने हुए हैं. फ्लैट्स में स्टोर किये गये पानी से काम चल रहा है, बस्तियों में ज्यादा संकट है. नगर निगम के अनुसार शुक्रवार को सुबह से शाम तक 12 हजार लीटर के दस, 24 हजार लीटर के एक तथा छोटे टैंकरों से कुल 17 से ज्यादा ट्रिप लगा कर पुराना चेक पोस्ट के पास, गरीब नवाज कॉलोनी, पारस नगर, दाईगुट्टू हरिजन बस्ती, पोस्ट अॉफिस रोड नजरिया विद्यालय, शंकोसाई, डिमना बस्ती, कुंवर बस्ती, डिमना रोड में दरभंगा डेयरी के समीप समेत अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की गयी. मोहल्ले के चापाकलों से भी लोग पानी भरते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें