जमशेदपुर:बागबेड़ा आवासीय कालोनी में अतिक्रमण की जो सूची आवास बोर्ड की ओर से बनायी गयी है उसमें कई बड़े अतिक्रमण का कोई नाम अथवा अतिक्रमण का दायरा तक चिन्हित नहीं किया गया है. इस सूची में वर्ष 2000 से पहले और बाद के अतिक्रमण को भी चिन्हित नहीं किया गया. इन वर्षो में सरकारी भू-भाग का धड़ल्ले से कब्जा कर निर्माण किया गया और यह क्रम अब भी जारी है.
इसमें कई बड़े अतिक्रमण भी शामिल हैं. 1100 ब्लॉक वाली इस कॉलोनी में वर्तमान में नियमों को ताक पर रखकर सार्वजनिक क्षेत्र को भी लोगों ने नहीं छोड़ा. क्वार्टरों के किनारे और सामने सड़क और नालियों तक का सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कब्जा कर लिया है.
रोड नंबर एक से लेकर सात तक मकान के सामने, किनारे खाली जमीन के अलावा गलियों में भी दो फीट से चार फीट तक अतिक्रमण कर धड़ल्ले से निर्माण किया गया है. आवास बोर्ड द्वारा बागबेड़ा आवासीय कालोनी में अतिक्रमणकारियों की जो सूची बनायी गयी उसमें कई लोग अब दिवंगत हो चुके हैं. कई लोगों ने जमीन को कब्जे में लेकर दूसरे को बेच दिया है, जहां अवैध रूप से दो से तीन मंजिली इमारत तक बना दी गयी है. दिलचस्प बात यह है कि सरकारी जमीन के अवैध कब्जे के क्रम में यहां लोगों ने सार्वजनिक उपयोग की जमीन को भी नहीं छोड़ा.