23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धातकीडीह : 80 घरों की जांच, 65 में मिले जॉन्डिस के मरीज

जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस ने महामारी का रूप ले लिया है. जिले के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने मंगलवार को ए ब्लॉक के लाइन नंबर पांच के करीब 80 मकानों का जायजा लिया. जांच में करीब 65 घरों में जॉन्डिस के मरीज मिले. अभी बी ब्लॉक और धातकीडीह के अन्य इलाकों में सर्वे […]

जमशेदपुर : धातकीडीह में जॉन्डिस ने महामारी का रूप ले लिया है. जिले के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद ने मंगलवार को ए ब्लॉक के लाइन नंबर पांच के करीब 80 मकानों का जायजा लिया. जांच में करीब 65 घरों में जॉन्डिस के मरीज मिले. अभी बी ब्लॉक और धातकीडीह के अन्य इलाकों में सर्वे होना बाकी है. डॉ असद ने जांच के लिए पानी का सैंपल भी लिया है. उन्होंने माना कि लाइन नंबर पांच के हर दूसरे घर में जॉन्डिस से पीड़ित व्यक्ति मिला है. सभी लोगों ने ब्लड रिपोर्ट भी दिखायी. जांच में यह भी पाया गया कि कई मकानों में एक से ज्यादा लोग जॉन्डिस से पीड़ित हैं.
  • जेएच तारापोर के छह टीचर पीड़ित बच्चों को स्कूल का पानी पीने पर बैन
  • घर से पानी साथ लाने को कहा, गंदे पानी की सप्लाइ को लेकर उठाया कदम
  • स्कूल के नलों से निकलने वाले सप्लाइ वाटर का इस्तेमाल करने से रोका
जॉन्डिस से मरी संजीदा के घर में तीन और पीड़ित. धातकीडीह लाइन नंबर पांच की रहनेवाली महिला संजीदा की पिछले दिनोंधातकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में पानी पीने पर बैन लगा दिया गया है. स्कूल प्रबंधन की अोर से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बच्चों के साथ ही स्कूल के सभी टीचर को साफ तौर पर यह आदेश दिया गया है कि वे अपने साथ लाये हुए पानी का ही इस्तेमाल करें.
स्कूल के छह शिक्षकों को जॉन्डिस.
जेएच तारापोर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन बेली बोधनवाला ने बताया कि धातकीडीह की एक बड़ी आबादी जॉन्डिस की चपेट में है. छह टीचर को जॉन्डिस हो गया है. सभी का इलाज चल रहा है. बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, इस वजह से यह आदेश दिया गया है कि बच्चे स्कूल के पानी का इस्तेमाल पीने के लिए नहीं करें.
मदरसा फैजुल उलूम के 30 बच्चों को जॉन्डिस. धातकीडीह में संचालित मदरसा फैजुल उलूम में 30 बच्चों को जॉन्डिस हो गया है. मदरसा के शिक्षक मो मुख्तार ने बताया कि कई बच्चे लगातार अनुपस्थित हो रहे थे. पाया कि करीब 30 बच्चों को जॉन्डिस हो गया है. उनका इलाज चल रहा है. अन्य बच्चों को सुरक्षित रखा जाये, इसके लिए आदेश दिया गया है कि मदरसा में आने वाले सभी बच्चे पानी उबालकर इस्तेमाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें