14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर ऑटो और सब्जीवालों का कब्जा

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस की ओर आने-जाने के लिए बड़ा पुल बनने के बावजूद स्टेशन से लेकर पुल पार करने तक के बीच जाम से मुक्ति नहीं मिल पायी है. पुल बनने के पूर्व जो स्थिति थी, आज भी वही है. आम से लेकर खास लोग तक को प्रतिदिन इस पुल पर जाम […]

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस की ओर आने-जाने के लिए बड़ा पुल बनने के बावजूद स्टेशन से लेकर पुल पार करने तक के बीच जाम से मुक्ति नहीं मिल पायी है. पुल बनने के पूर्व जो स्थिति थी, आज भी वही है. आम से लेकर खास लोग तक को प्रतिदिन इस पुल पर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता है लेकिन कहीं से भी कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा है.

यही कारण है कि परसुडीह और स्टेशन से साकची जानेवाले अधिकतर यात्री बिष्टुपुर की सड़क का प्रयोग करते हैं. टाटानगर-बर्मामाइंस स्टेशन रोड में जाम का कारण यातायात पुलिस का रवैया भी है.जहां तहां बैरियर लगा देने के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति और बदतर है.

गोलचक्कर बंद, सड़क के बीच से मुड़ रहे हैं वाहन

संकटा सिंह पेट्रोल पंप स्थित गोलचक्कर के पास भी यातायात पुलिस ने बैरियर लगा दिया है. जिसके कारण से बर्मामाइंस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रदीप मिश्र की मूर्ति के पास से घूमना पड़ रहा है. इससे जुगसलाई रोड पर भी जाम लग रहा है. लेकिन यातायात के जानकारों की मानें तो गोलचक्कर के पास वाहन के मुड़ने के लिए जगह पर्याप्त है.

पुल पर बना टेंपो स्टैंड

स्टेशन पुल के टर्निग पर अवैध रुप से टेंपो स्टैंड बना हुआ है. जहां अक्सर आधा दर्जन टेंपो खड़ा रहता है. टर्निग प्वाइंट पर टेंपो स्टैंड होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. साथ ही टेंपो चालक पुल पर ही गाड़ी खड़ी कर पैसेंजर का इंतजार करते हैं.

दोनों ओर सब्जी मंडी

स्टेशन पुल से पहले दोनों ओर सड़क पर सब्जी मंडी का कब्जा है. जबकि पुल पर भी सड़क के किनारे ही लोग सब्जी की दुकान लगाकर बेचते हैं. जिससे सड़क के आधे हिस्सा पर सब्जी वाले का ही कब्जा है. लोकल ट्रेन आने के बाद सब्जी वालों की संख्या में और भी वृद्धि हो जाती है. सब्जी खरीदने के लिए ग्राहक भी अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें