19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हाइटेक तकनीक से काम करेगा साइबर थाना, 39 एसआई ने किया है योगदान

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में खुला साइबर थाना अब हाइटेक तरीके से काम करेगा. यहां जल्द ही नये स्टाफ की नियुक्ति होगी. इसके अलावा अत्याधुनिक साॅफ्टवेयर लगाने पर भी विचार चल रहा है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि साइबर अपराध के लिए साइबर थाने की टीम नयी तकनीक के साथ काम करेगी. जो तकनीकी दिक्कतें […]

जमशेदपुर : बिष्टुपुर में खुला साइबर थाना अब हाइटेक तरीके से काम करेगा. यहां जल्द ही नये स्टाफ की नियुक्ति होगी. इसके अलावा अत्याधुनिक साॅफ्टवेयर लगाने पर भी विचार चल रहा है. एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि साइबर अपराध के लिए साइबर थाने की टीम नयी तकनीक के साथ काम करेगी. जो तकनीकी दिक्कतें थी, उसे दूर कर लिया गया है. साइबर अपराध को देखते हुए इसे बहुत जल्द सक्रिय कर दिया जायेगा.
एसएसपी ने बताया कि जिले में 39 सब इंस्पेक्टर ने शनिवार को अपना योगदान दिया. कुछ नये इंस्पेक्टर भी जिले में योगदान देने वाले हैं. उनमें कुछ ऐसे पुलिस पदाधिकारी हैं, जो कि पूर्व में टेक्निकल सेल में काम करते थे. विभागीय परीक्षा देकर सब इंस्पेक्टर बने हैं. उन्होंने पूर्व में साइबर क्राइम से जुड़े कई मामलों का निष्पादन भी किया है. टेक्निकल के मामले में कुछ पदाधिकारियों को काफी जानकारी भी है. एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में सभी सब इंस्पेक्टर की पोस्टिंग अलग-अलग थानाें में कर दी गयी है. कुछ का चयन साइबर क्राइम के लिए किया गया है. और नये इंस्पेक्टर को भी साइबर थाना में लगाया जायेगा.
गौरतलब है कि बिष्टुपुर थाना के पुराने भवन में साइबर थाना बनाया गया है. राज्य सरकार ने चार माह पूर्व राज्य के जिलों में साइबर थाना खोलने निर्देश दिया था. जमशेदपुर को भी इसके लिए चयनित किया गया था. इसके बाद जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे व सिटी एसपी प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से थाने का उद्घाटन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें