जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह बिजली विभाग कॉलोनी में कर्मचारी पलास सिंह के साथ गुरुवार को मारपीट की गयी. घटना के बारे में बताया जाता है हमलावर ने मारपीट कर पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी और जेब से रुपये लेकर फरार हो गया.
पलास सिंह ने घटना की जानकारी विभाग के अधिकारी को दी. इस संबंध में परसुडीह थाना में जेइ अमीर हजमा के बयान पर निमाई नामक युवक के खिलाफ मारपीट करने, रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.