18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर के बाद नया पार्किंग शुल्क लागू होगा: विशेष पदाधिकारी

जमशेदपुर : पहली अगस्त से शहर में नयी पार्किंग नियमावली 2018 लागू हो गयी, लेकिन नया पार्किंग शुल्क प्रति घंटे के मुताबिक वसूली लागू नहीं हुआ है. यह तीन माह बाद यानी एक नवंबर से लागू होगा. इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तीन माह के बाद आम […]

जमशेदपुर : पहली अगस्त से शहर में नयी पार्किंग नियमावली 2018 लागू हो गयी, लेकिन नया पार्किंग शुल्क प्रति घंटे के मुताबिक वसूली लागू नहीं हुआ है. यह तीन माह बाद यानी एक नवंबर से लागू होगा. इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तीन माह के बाद आम लोगों को व्यवस्थित तरीके से सुविधाएं बढ़ेंगी.
खासकर साकची, बिष्टुपुर, कदमा समेत शहर के प्रमुख बाजारों अौर मेन रोड में गाड़ियों के पार्किंग के लिए अलग-अलग जोन बनाये गये हैं अौर भीड़-भाड़ इलाके में गाड़ियों को खड़ा नहीं करने के लिए नो-पार्किंग (रेड जोन) जोन बनाये गये हैं. अगले एक सप्ताह के अंदर रेड जोन, येलो जोन, अॉरेंज जोन अौर ग्रीन जोन के लिए चयनित अलग-अलग स्थानों में सूचक बोर्ड लगाया जायेगा.
एक माहौल के बाद नियमावली को लागू किया जायेगा : विशेष पदाधिकारी ने बताया कि शहर में नयी पार्किंग अधिनियम लागू करने से पूर्व पार्किंग नियम के अक्षरश: अनुपालन के लिए माहौल तैयार किया जायेगा. शहर के सभी मेन रोड, साकची, बिष्टुपुर समेत सभी प्रमुख बाजार क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम नहीं हो. सुगमता से लोग शहर में गाड़ियों से अौर पैदल सुरक्षित आ-जा सकें.आपत्ति अौर सुझाव भी लेंगे : विशेष पदाधिकारी ने बताया कि तीन माह ट्रायल के दौरान शहरवासियों या कॉरपोरेट कंपनी को कहीं गाड़ियों के पार्किंग करने या नहीं करने से होने वाली परेशानी व सुझाव लिये जायेंगे.
बिष्टुपुर में हुई वसूली, साकची में कई लोगों से बकझक
जमशेदपुर : बुधवार से नयी पार्किंग नियमावली लागू होने के बाद नयी दर पर पार्किंग शुल्क की वसूली करनी या नहीं, इसे लेकर भ्रम की स्थिति देखने को मिली. बिष्टुपुर इलाके में कई गाड़ी मालिकों से कार पार्किंग करने पर नये दर से वसूली हुई, लेकिन रसीद पुराने दर की दी गयी. वहीं साकची इलाके में नयी दर की बात पर कई गाड़ी मालिक अौर गाड़ी चालक से बकझक भी हुई. पार्किंग जोन व नो-पार्किंग जोन में कोई बोर्ड नहीं लगा अौर नया रेट का रसीद मिला है, इस कारण कोई गाड़ी मालिक या गाड़ी चालक नयी दर से शुल्क नहीं दे रहा है. कई तो मारपीट पर उतारू हो जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें