जमशेदपुर: आद्रा डिवीजन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण पहली जून को टाटानगर होकर चलने वाली झाड़ग्राम- धनबाद मेमू पैसेंजर धनबाद तक नहीं जायेगी. यह ट्रेन पुरुलिया स्टेशन में शर्ट टर्मिनेट (रुक जायेगी) हो जायेगी. यह ट्रेन पुरुलिया स्टेशन से लौट जायेगी. इसी तरह टाटानगर होकर हटिया- टाटा पैसेंजर नॉर्मल रूट पर चलेगी.
यह ट्रेन चांडिल मूरी सेक्शन में कंट्रोल होगी. यह ट्रेन देर से गंतव्य पर पहुंचेगी. इस संबंध में आद्रा के सीनियर डिवीजनल ऑपरेटिंग मैनेजर आशीष कुमार मिश्र ने टाटानगर स्टेशन मैनेजर समेत सभी स्टेशन मैनेजर को सूचना दी है.