Advertisement
ताला तोड़कर 10 लाख के जेवर की चोरी
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1-बी की निवासी मोनिका घोष के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने 50 हजार रुपये नकद समेत 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने घर का सारा सामान बरबाद कर दिया. कई जरूरी कागजातों को भी चोरों ने फाड़कर बेकार कर दिया. घटना 26 जुलाई रात […]
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1-बी की निवासी मोनिका घोष के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने 50 हजार रुपये नकद समेत 10 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने घर का सारा सामान बरबाद कर दिया. कई जरूरी कागजातों को भी चोरों ने फाड़कर बेकार कर दिया. घटना 26 जुलाई रात की है. मोनिका घोष ने बिरसानगर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
मोनिका घोष ने बताया कि वह बिरसानगर में अपने बेटे के साथ रहती है. उसका मायका कदमा में है. 24 जुलाई को वह भाई की शादी की वर्षगांठ में शामिल होने कदमा गयी थी. उसके साथ बेटा भी गया था. 27 जुलाई को पड़ोसी अनिता मित्रा ने फोन कर बताया कि घर के मेन गेट का ताला टूटा है. गेट भी खुला है. उसके बाद माेनिका ने अनिता को कहा कि वह घर पर जा कर देखे कि ताला सही में खुला है या नहीं. अनिता मित्रा ने फोन कर बताया कि सब कुछ ठीक है. घर भी बंद है.
28 जुलाई को उनकी दूसरी पड़ोसी सुस्मिता मित्रा ने फोन पर मोनिका के बेटे को बताया कि घर का मेन गेट खुला है. मोनिका अपने बेटे और भाई के साथ कदमा से बिरसानगर पहुंची. घर में सभी अलमारी खुली थी. भीतर सामान बिखरा पड़ा था. जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे सभी गहने चोरी हो गये है. इसके बाद सूचना बिरसानगर पुलिस को दी गयी.
पुलिस ने घटनास्थल पर आकर छानबीन की. जुगसलाई से बाइक चोरी: जुगसलाई गौशाला नाला रोड निवासी विकास सिंह की बाइक (जेएच05यू-2960) 27 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया के पास से चोरी चली गयी. विकास ने जुगसलाई थाना में केस दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement