Advertisement
मिस डेफ इंडिया आज हॉर्न फ्री सिटी के प्रचार अभियान की करेंगी शुरूआत
जमशेदपुर : ला ग्रैवेटी के तत्वावधान में हॉर्न फ्री सिटी के प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार से हो रही है. ‘खामोशी विद लाइफ’ नामक कार्यक्रम को लांच करने के लिए मिस डेफ इंडिया 2018 देशना जैन शहर पहुंची हैं. वे शहर में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी. वे सोनारी स्थित कारमेल बाल विहार स्कूल […]
जमशेदपुर : ला ग्रैवेटी के तत्वावधान में हॉर्न फ्री सिटी के प्रचार अभियान की शुरुआत शनिवार से हो रही है. ‘खामोशी विद लाइफ’ नामक कार्यक्रम को लांच करने के लिए मिस डेफ इंडिया 2018 देशना जैन शहर पहुंची हैं. वे शहर में कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी. वे सोनारी स्थित कारमेल बाल विहार स्कूल में मूक-बधिर बच्चों के बीच जायेंगी और सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक बच्चों को मोटिवेशनल जानकारियां देंगी.
उनकी ही भाषा में हाथों के इशारों से वे अभियान की शुरुआत करेंगी. लोगों को बतायेंगी कि उनकी तरह लोग कहीं बधिर नहीं हो जायें, इससे बचना है तो अपनी गाड़ियों में हॉर्न का इस्तेमाल कम करें. इसकी जानकारी देते हुए ला ग्रेवेटी के अविनाश दुग्गर ने बताया कि इस अभियान को पूरे शहर में ले जाना है ताकि शहर में शोरगुल कम हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement