Advertisement
सदर में एएनएम स्कूल खोलने की हरी झंडी, नर्सिंग स्कूल के निर्माण तक बर्न यूनिट में चलेगी कक्षा
जमशेदपुर : सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल खोलने के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है. सिविल सर्जन को आये स्वीकृति पत्र में वर्ष 2018-19 में 30 सीटों पर नामांकन लेने को कहा गया है. विभाग ने स्कूल के लिए तीन ट्यूटर की नियुक्ति कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने […]
जमशेदपुर : सदर अस्पताल में एएनएम स्कूल खोलने के लिए सरकार ने हरी झंडी दे दी है. सिविल सर्जन को आये स्वीकृति पत्र में वर्ष 2018-19 में 30 सीटों पर नामांकन लेने को कहा गया है. विभाग ने स्कूल के लिए तीन ट्यूटर की नियुक्ति कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्कूल में नर्सों को पढ़ाई के साथ ट्रेनिंग भी दी जायेगी. इस मामले का खुलासा प्रभात खबर ने 24 मई 2018 के अंक में प्रकाशित किया था.
सिविल सर्जन के अनुसार नर्सिंग स्कूल के लिए जमीन का चयन करके विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. जब तक नर्सिंग स्कूल का निर्माण नहीं हो जाता तब तक बर्न यूनिट में कक्षा चलेगी. सदर अस्पताल परिसर में बने क्वार्टर में छात्राओं की रहने की व्यवस्था होगी. सिविल सर्जन ने स्कूल के प्राचार्य को लिखा पत्र : सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद ने स्कूल के प्राचार्य को पत्र लिखकर पूर्व में संचालित एएनएम स्कूल के संसाधन को उपलब्ध कराने को कहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जो भी समान वहां से मिलेगा उसको देखते हुए जो कमी होगी उसकी खरीदारी की जायेगी. ताकि स्कूल को जल्द से जल्द चालू किया जा सके.
2011 से बंद है नर्सिंग स्कूल
इसके पहले एमजीएम अस्पताल परिसर में एएनएम नर्सिंग स्कूल चलाया जाता था. बिल्डिंग जर्जर होने के कारण 2011 में इसे बंद कर दिया गया. नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसका रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है. रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद एएनएम छात्राओं का नामांकन बंद हो गया था. इसके बाद सरकार ने सदर अस्पताल में स्कूल चलाने की अनुमति दी है.
2011 से बंद है नर्सिंग स्कूल
इसके पहले एमजीएम अस्पताल परिसर में एएनएम नर्सिंग स्कूल चलाया जाता था. बिल्डिंग जर्जर होने के कारण 2011 में इसे बंद कर दिया गया. नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने इसका रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है. रजिस्ट्रेशन रद्द होने के बाद एएनएम छात्राओं का नामांकन बंद हो गया था. इसके बाद सरकार ने सदर अस्पताल में स्कूल चलाने की अनुमति दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement