जमशेदपुर : कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का चार लाख मूल्य के जेवरात सहित नकद 25 सौ रुपये चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर महिला यात्री सरिता नांदेती ने टाटानगर रेल थाना में अज्ञात के खिलाफ नकद रुपये, सोने के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी होने का मामला दर्ज कराया है.
महिला यात्री गोंदिया स्टेशन से टाटानगर आ रही थी. वह ट्रेन के ए वन कोच में सफर कर रही थी. बिलासपुर स्टेशन पहुंचने पर महिला को बैग चोरी होने का पता चला. बड़े बैग के अंदर महिला ने दो बैग रखी थी, जिसमें नकद 2500 रुपये, सोने के जेवरात, मंगल सूत्र सहित अन्य कीमती सामान थे. महिला यात्री ने पुलिस को बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत लगभग चार लाख रुपये था. टाटानगर रेल थाना में जीरो प्राथमिकी महिला के बयान पर दर्ज की गयी है. इधर महिला की शिकायत के बाद टाटानगर जीआरपी कोच अटेंडर से पूछताछ की. एसी कोच में भी चोरी की घटना से यात्रियों में दहाशत व्याप्त है.
