Advertisement
वोटरों का सत्यापन करने घर-घर पहुंचे डीसी
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने रविवार को बारिश के बीच पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोटरों का सत्यापन किया. इस दौरान बीएलअो के आने की जानकारी ली तथा लोगों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया. उपायुक्त, एसडीअो सह इआरअो माधवी मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, […]
जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार ने रविवार को बारिश के बीच पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोटरों का सत्यापन किया. इस दौरान बीएलअो के आने की जानकारी ली तथा लोगों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अनुरोध किया. उपायुक्त, एसडीअो सह इआरअो माधवी मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, एइआरअो यस्मिता सिंह, सुपरवाइजर, बीएलअो के साथ डोर-टू-डोर वोटर सत्यापन करने पहुंचे थे.
उपायुक्त ने सिदगोड़ा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 51, 52, 53 तथा गोलमुरी के मतदान केंद्र संख्या 228, 229 से जुड़े वोटरों का सत्यापन किया. उपायुक्त लगभग बीस वोटरों के घर गये. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने या उसमें संशोधन के लिए विभाग द्वारा हरसंभव सहयोग किया जायेगा, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो. उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलअो से वोटर लिस्ट की त्रुटियों के संबंध में भी चर्चा की तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डीसी ने अनाथ बच्चों के हॉस्टल का किया निरीक्षण, पाया कमरा हाइजेनिक नहीं
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने रविवार को वोटरों के डोर-टू-डोर सत्यापन के दौरान गोलमुरी आदर्श आरक्षी मध्य विद्यालय परिसर में स्थित गुमशुदा एवं अनाथ बच्चों के हॉस्टल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पाया कि बच्चे जिस कमरे में रह रहे हैं, वह हाइजेनिक नहीं है. हॉस्टल के वार्डन ने उपायुक्त को बताया कि यहां 47 लड़के तथा सौ लड़कियों के रहने की व्यवस्था है.
लड़कों का हॉस्टल पुराना है, इसलिए बारिश के समय परेशानी होती है. वार्डन ने उपायुक्त से नये भवन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. उपायुक्त ने पदाधिकारियों से बात कर भवन उपलब्ध कराने का प्रयास करने का भरोसा दिया. उपायुक्त ने वहां मौजूद जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को त्वरित कार्रवाई कर नये भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द भवन का निर्माण हो सके. उपायुक्त के साथ एसडीअो माधवी मिश्रा भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement