जमशेदपुर: राज्य में 14,000 से अधिक बहाली होगी. इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसके तहत ऊर्जा विभाग में 5,000 और स्वास्थ्य विभाग में 9,000 भरती होगी. इसे लेकर स्थानीय नीति पर 4 जून तक फैसला हो जायेगा.
इसके बाद बहाली के रास्ते खुल जायेंगे. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य, ऊर्जा और संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने गुरुवार को जमशेदपुर में दी. श्री सिंह जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 14 हजार के अतिरिक्त पूरे राज्य में खाली पड़े पदों को भी भरने का फैसला लिया गया है. सभी विभागों से ब्योरा मंगा लिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि स्थानीयता नीति पर 4 जून को होनेवाली बैठक में कोई न कोई फैसला अवश्य ले लिया जायेगा.
मंत्री ने ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की भारी कमी है. इसके लिए 878 चिकित्सकों की राज्य में बहाली होगी. वहीं पारा मेडिकल स्टाफ भी बहाल होंगे. करीब 1500 से अधिक आयुष समेत अन्य चिकित्सकों की भी बहाली की जायेगी. इस पर जल्द फैसला लिया जायेगा.
रिम्स : नर्स पर 3-4 दिन में फैसला
मंत्री ने बताया कि रिम्स की 506 नर्स काम छोड़ कर जाने वाली थीं. उन्हें फिर से बहाल करने का प्रयास किया गया है. तीन से चार दिनों में रिम्स की नियमावली बना दी जायेगी. इसके बाद उन्हें बहाल किया जायेगा.