जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया पेट्रोल पंप स्थित एसबीआइ की एटीएम में तैनात एसआइएस सुरक्षा गार्ड और पंप के गार्ड को पिस्तौल की नोंक पर तीन युवकों ने बंधक बनाकर एटीएम तोड़ने का प्रयास किया. गार्ड किसी तरह तीनों के चंगुल से बचकर टीओपी पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तीनों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गये.
गार्ड संजय सिंह ने तीनों के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने छानबीन में पाया है कि तीनों युवकों ने एक्सएलआरआइ कैंपस स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से भी छेड़छाड़ की है. पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों की तसवीर निकाली है.
गार्ड ने बताया, पीछे की दीवार फांदकर आये थे युवक
बागबेड़ा रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी निवासी संजय सिंह के मुताबिक 28 मई की रात 12 बजे वह एसबीआइ एटीएम में डय़ूटी पर था. पंप पर एक अन्य नाइट गार्ड भी था. पानी पीने के लिए वह एटीएम काउंटर के अंदर बने गार्ड रूम में गया. इसी बीच पंप के पीछे की दीवार फांदकर तीन युवक आये. युवकों ने पहले पंप के नाइट गार्ड को बंधक बनाया और फिर दो युवक एटीएम काउंटर में घुसकर उसे कब्जे में ले लिया. युवक एटीएम का लॉक तोड़ रहे थे. इस बीच किसी तरह वह चंगुल से बचकर भाग गया.