Advertisement
एक नं. बंगला से खाली कराया अवैध दखल
जमशेदपुर : धालभूम एसडीओ कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में सोमवार को सर्किट हाउस के नार्थ वेस्ट 14 नंबर रोड स्थित बंगला नंबर एक से ट्रांसपोर्टर अरविंद कुमार का अवैध कब्जा हटाया गया. सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक दंडाधिकारी व सोनारी पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई चली. इसके बाद प्रशासन ने बंगला […]
जमशेदपुर : धालभूम एसडीओ कोर्ट से जारी आदेश के आलोक में सोमवार को सर्किट हाउस के नार्थ वेस्ट 14 नंबर रोड स्थित बंगला नंबर एक से ट्रांसपोर्टर अरविंद कुमार का अवैध कब्जा हटाया गया. सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक दंडाधिकारी व सोनारी पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई चली.
इसके बाद प्रशासन ने बंगला के प्रथम तल को कब्जा मुक्त कराकर मालिक राम चरित्र यादव को सौंप दिया. दंडाधिकारी के रूप में सुश्री अनिता करकेट्टा, जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार, सशस्त्र पुलिस बल मौजूद था. कोर्ट का आदेश होने के बाद अरविंद कुमार ने घर का अधिकांश सामान हटा लिया था. कुछ सामान मजदूर लगाकर घर से बाहर निकाला गया. कार्रवाई के दौरान अरविंद कुमार मौजूद नहीं थे.
2016 से चल रहा था विवाद
सर्किट हाउस के नार्थ वेस्ट 14 नंबर रोड स्थित बंगला नंबर एक में ट्रांसपोर्टर अरविंद कुमार वर्ष 2006 से परिवार के साथ रह रहे थे. 2016 जनवरी से मकान का किराया नहीं देने पर विवाद शुरू हुआ. बंगला के मालिक ने कब्जा वाले हिस्से को खाली कराने के लिए धालभूम कोर्ट में केस दाखिल किया. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अवैध कब्जा खाली कराने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement