जमशेदपुर : सोनारी में नक्शा विचलन कर बनाये गये दो भवनों को जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन की टीम ने बुधवार को सील कर दिया. अतिरिक्त फ्लोर निर्माण को लेकर यह कार्रवाई की गयी. सूत्रों के अनुसार सोनारी थाने में इन दोनों निर्माणाधीन भवन के संबंध में नक्शा विचलन कर निर्माण को लेकर लिखित शिकायत जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने दो माह पूर्व की थी. लेकिन इसके बाद निर्माण जारी रहने पर कार्रवाई की गयी. अक्षेस प्रशासन ने सबसे पहले जी2 नक्शा पास होने के बावजूद जी4 भवन बनाने पर सोनारी के डिस्पेंसरी रोड बी ब्लॉक में ममता कुमारी के भवन के ऊपर के दो तल्ले को सील कर दिया.
वहीं दूसरी कार्रवाई साेनारी के क्रिश्चन में जी2 का नक्शा पारित था, लेकिन जी3 भवन बनाया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया. विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेश पर उक्त सीलिंग की कार्रवाई सिटी मैनेजर ज्योतिपुंज के नेतृत्व में की गयी. इस मौके पर सिटी मैनेजर रविशंकर भारतीए प्रभारी कर दरोगा एमकेएल दास, राजकुमार मंडल, विनोद तिवारी, गणेश राम आदि मौजूद थे.