दस्त-उल्टी के बाद टीएमएच में हुए भर्ती, आज हाेगा अल्ट्रासाउंड, हालत स्थिर
Advertisement
बंद के पहले चंपई की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में इलाजरत
दस्त-उल्टी के बाद टीएमएच में हुए भर्ती, आज हाेगा अल्ट्रासाउंड, हालत स्थिर जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सरायकेला के विधायक चंपई साेरेन की तबीयत मंगलवार देर रात बिगड़ गयी है. झिलिंगगाेड़ा स्थित आवास से उन्हें बुधवार की सुबह टीएमएच में लाकर भर्ती कराया गया. भूमि अधिग्रहण संशाेधन बिल 2017 के विराेध में गुरुवार […]
जमशेदपुर : झामुमाे के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सरायकेला के विधायक चंपई साेरेन की तबीयत मंगलवार देर रात बिगड़ गयी है. झिलिंगगाेड़ा स्थित आवास से उन्हें बुधवार की सुबह टीएमएच में लाकर भर्ती कराया गया. भूमि अधिग्रहण संशाेधन बिल 2017 के विराेध में गुरुवार काे महागठबंधन के आहूत बंद के एक दिन पहले बुधवार काे उन्हें भर्ती कराये जाने से कार्यकर्ता सकते में हैं. झामुमाे के केंद्रीय नेता पवन कुमार अाेर माेहित बिग ने बताया कि मंगलवार की रात से चंपई साेरेन की तबीयत बिगड़नी शुरू हाे गयी थी. लगातार उन्हें दस्त हाे रहे थे. उन्हाेंने घर पर आराम करना चाहा, लेकिन सुबह चार बजे उन्हें दाे उल्टियां हुई, जिसके बाद उन्हाेंने अस्पताल जाने की तैयारी की. सुबह नहाने के बाद वे टीएमएच पहुंचे, जहां उनका इसीजी किया गया. डॉक्टराें ने उनका अल्ट्रासाउंड कराने का भी फैसला किया है.
उन्हें केबिन आवंटित किया गया है. उनके अन्य कई चेकअप हाेंगे. चंपई साेरेन के टीएमएच में भर्ती हाेने की सूचना पाकर पार्टी के कार्यकारी उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने फाेन पर उनसे बात की, हाल जाना.इसके बाद पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सबिता महताे, महासचिव माेहन कर्मकार, केंद्रीय सचिव गणेश चाैधरी, सुमन महताे, बबन राय, हिदायतुल्लाह खान, राजू गिरी, महाबीर मुर्मू, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, राजीव कुमार महताे काबलू, अरुण प्रसाद, गुरमीत सिंह गिल समेत काफी संख्या में पार्टी के नेता उनसे मिलने पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement