Advertisement
दिसंबर तक हर घर में बिजली : एमडी
जमशेदपुर : जिले में दिसंबर माह तक हर घर में बिजली दे दी जायेगी. दिसंबर तक बचे हुए घरों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार ने यह टारगेट जमशेदपुर के बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दिया है. शनिवार को उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ चार […]
जमशेदपुर : जिले में दिसंबर माह तक हर घर में बिजली दे दी जायेगी. दिसंबर तक बचे हुए घरों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार ने यह टारगेट जमशेदपुर के बिजली बोर्ड के अधिकारियों को दिया है. शनिवार को उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ चार घंटे तक बैठक की. इसमें बिजली वितरण व्यवस्था की समीक्षा की और धीमा काम करने वाली एजेंसियों और अधिकारियों को फटकार लगायी. 80 हजार मकानों तक पहुंचानी है बिजली. मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत में राहुल पुरवार ने बताया कि दिसंबर 2018 तक हर घर में क्वालिटी युक्त बिजली पहुंचाने के लिए हमने गाइडलाइन दिया है.
जिले में 1766 गांव हैं जिनमें 635 गांवों तक बिजली पहुंच चुकी है. शेष गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य लेकर एजेंसियों को काम करने को कहा गया है. जिले में 18 नये सबस्टेशन बनाये जायेंगे, जुस्को के समान होगी बिजली. श्री पुरवार ने बताया कि जिले में 18 नये सबस्टेशन बनाये जाने हैं. एलटी कनेक्शन के लिए इवी केबुल लगाने का काम चल रहा है. जुस्को की बिजली व्यवस्था पहले से खड़ी की गयी है, अभी हम लोग अंडरग्राउंड बिजली बना रहे है. राज्य में 250 और जिले में 25 जूनियर इंजीनियरों की होगी बहाली.
श्री पुरवार ने बताया कि राज्य में जूनियर इंजीनियरों की संख्या काफी कम है. जमशेदपुर में 25 और राज्य में 250 जूनियर इंजीनियरों की बहाली होगी. ऊपर के पोस्ट को प्रोमोशन से भरा जायेगा. बिलिंग दुरुस्त करेंगे, लाइन लॉस भी कम किया जायेगा. श्री पुरवार ने बताया कि बिलिंग सिस्टम दुरुस्त किया जा रहा है. ऊर्जा मित्र के माध्यम से बिलिंग करायी जा रही है. लाइन लॉस भी कम किया जायेगा. सिदगोड़ा में सबस्टेशन का मसला का हल निकलेगा. श्री पुरवार ने कहा कि सिदगोड़ा में सबस्टेशन निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगी हुई है. इस रोक को हटाने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement