Advertisement
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में जेवर और 50 हजार रुपये की चोरी
जमशेदपुर : नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टाटा पहुंची इलाहाबाद एलआइजी कॉलोनी निवासी रीता सिंह (54) के बैग में रखे पर्स चोरी हो गया. पर्स में चार लाख मूल्य के जेवरात सहित 50 हजार रुपये थे. रीता सिंह अपनी भतीजी श्वेता सिंह और दो बच्चों के साथ 18 जून को टाटा पहुंची थी. वह रिश्तेदार […]
जमशेदपुर : नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से टाटा पहुंची इलाहाबाद एलआइजी कॉलोनी निवासी रीता सिंह (54) के बैग में रखे पर्स चोरी हो गया. पर्स में चार लाख मूल्य के जेवरात सहित 50 हजार रुपये थे. रीता सिंह अपनी भतीजी श्वेता सिंह और दो बच्चों के साथ 18 जून को टाटा पहुंची थी. वह रिश्तेदार महेंद्र सिंह के साकची ह्यूम पाइप (नया कोर्ट परिसर के पास ) स्थित आवास में अायोजित शादी समारोह में भाग लेने आयी थी.
रीता सिंह के अनुसार चोरों ने बैग से पर्स निकाल लिया. पर्स में सोने के दो कंगन, सोने का एक मंगलसूत्र, 2 सोने का दो कान का बाली सहित नकद 50 हजार रुपये थे. उनका आरक्षण सेकेंड एसी के ए वन कोच में था. चोरी की जानकारी रीता सिंह को साकची ह्यूम पाइप निवासी रिश्तेदार के घर पहुंच कर हुई. इसके बाद परिजन रेल थाना पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने प्राथमिकी लेने से इन्कार कर दिया है. अब पीड़ित परिवार एसपी से मिलकर फरियाद करेगा. रीता सिंह के अनुसार ट्रेन रात नौ बजे टाटानगर पहुंची थी.
ट्रेन रुकने पर वह गेट की ओर बढ़ी तो कोच अडेंटर उनका बैग उठाकर जाने लगा, जिसे लोगों ने रोका. कोच की गेट पर तीन युवक थे. अचानक चक्कर आने पर वह सीट पर बैठ गयी. इस बीच तीनों युवक आगे कोच में चले गये. रिश्तेदार के घर पहुंचने पर बैग से पर्स गायब मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement