जमशेदपुर : जिले ‘एंटी मलेरिया मंथ’ मना रहा है, लेकिन किसी भी ब्लॉक में मलेरिया की दवा नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि दवा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है, पर अब तक पहल नहीं सकी है. मलेरिया की दवा में क्लोरोक्वीन व प्राइमा क्वीन को छोड़कर शेष सभी दवाएं रांची से आनी है.
Advertisement
मलेरिया की दवा नहीं, विभाग मना रहा है एंटी मलेरिया मंथ
जमशेदपुर : जिले ‘एंटी मलेरिया मंथ’ मना रहा है, लेकिन किसी भी ब्लॉक में मलेरिया की दवा नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि दवा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखा गया है, पर अब तक पहल नहीं सकी है. मलेरिया की दवा में क्लोरोक्वीन व प्राइमा क्वीन को […]
दो दवा की खरीदारी के लिए विभाग द्वारा 22 लाख रुपये दिये गये हैं, लेकिन उसकी खरीद भी नहीं हो सकी है. दवा नहीं रहने से मरीजों के साथ कर्मचारी भी परेशान हैं. ग्रामीण इलाकों में कर्मचारियों द्वारा सिर्फ स्लाइड जांच किया जा रहा है. जांच के बाद जिस मरीज में मलेरिया के लक्षण मिलते हैं उनको दवा लिखकर बाहर से खरीदने को कहा जाता है.
एंटी मलेरिया मंथ में क्या होगा : जिला मलेरिया विभाग 30 जून तक एंटी मलेरिया मंथ मना रहा है. इस दौरान जगह-जगह ग्राम सभा व कैंप लगाकर लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया जायेगा. जागरूकता अभियान में मच्छरदानी लगा कर सोने, आसपास पानी जमा नहीं होने देने आदि की इसकी जानकारी दी जायेगी. कैंप में आने वाले लोगों की स्लाइड से मलेरिया की जांच की जायेगी.
जिले में मलेरिया जोन : डुमरिया, मुसाबनी, घाटशिला, पटमदा, धालभूमगढ़, पोटका का कुछ एरिया.
मलेरिया से संबंधित कुछ दवाओं की जिले में कमी है, जिसके लिए विभाग को लिखा गया है.
डॉ साहिर पाल, मलेरिया पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement