जमशेदपुर : प्रशासन द्वारा 11 से 18 जून तक नामदा बस्ती काली मंदिर विकास भवन में लीज बंदोबस्ती कैंप लगाया गया है, जिसमें अब तक मात्र 36 आवेदन जमा हुए हैं अौर 277 लोगों ने फॉर्म लिया है. रामदेव बागान, न्यू टाटा लाइन, विजय नगर, देवेन बागान, ख्वाजा कॉलोनी, निंबू लाल बागान, केबुल बस्ती, सरस्वती नगर,
टुइलाडुंगरी, नामदा बस्ती के लोगों को लीज बंदोबस्ती का आवेदन देने के लिए नामदा बस्ती में कैंप लगाया गया है, जिसमें शनिवार को 13 आवेदन जमा हुए अौर 15 लोगों ने फॉर्म प्राप्त किया. यह क्षेत्र (एक बस्ती को छोड़ कर) वार्ड नंबर 12 के अंतर्गत आता है अौर 2005-06 में हुए सीमित सर्वे में इन क्षेत्रों में 1307 मकान थे, जो अब बढ़ कर डेढ़ हजार से ज्यादा हो गये हैं, लेकिन अब तक मात्र 36 आवेदन ही जमा हुए हैं. कम संख्या में आवेदन के लिए कई बस्तियों के 1985 के बाद बसने की बात का तर्क भी दिया जा रहा है.