जमशेदपुर. राहरगोड़ा में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्ष ने एक- दूसरे के खिलाफ परसुडीह थाने में मामला दर्ज कराया है.घटना 11 मई सुबह साढ़े दस बजे की है. एक पक्ष से गदड़ा निवासी मानी देवगम के बयान पर मीना रानी महतो, सुरेश महतो, बापी सरदार और सुरेश की दो बेटियों के खिलाफ मारपीट कर गले से चांदी का चेन चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक घटना के समय मानी प्लॉट देखने गयी थी. उसी दौरान आरोपियों ने मारपीट की.
वहीं दूसरे पक्ष से राहरगोड़ा निवासी मीना रानी महतो के बयान पर लक्ष्मण देवगम, मानी देवगम (दोनों गदड़ा), राजू सामद और राकेश के खिलाफ मारपीट कर नकद सात हजार रुपये व फोन छीनने का मामला दर्ज किया गया है.