जमशेदपुर : धार्मिक स्थलों को खुलने और बंद होने का समय तय होता है, लेकिन थाना हमेशा खुला रहता है. अगर आपके पास कोई सूचना है या फिर कोई परेशानी है, तो फौरन पुलिस को सूचित करें. थाना के नंबर की जानकारी नहीं होने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दें. पुलिस आपकी मदद के लिए फौरन आयेगी.
Advertisement
24 घंटे खुला रहता है थाना, कभी कोई जानकारी मिले, तो सूचित करें, अफवाह फैलाने पर कार्रवाई
जमशेदपुर : धार्मिक स्थलों को खुलने और बंद होने का समय तय होता है, लेकिन थाना हमेशा खुला रहता है. अगर आपके पास कोई सूचना है या फिर कोई परेशानी है, तो फौरन पुलिस को सूचित करें. थाना के नंबर की जानकारी नहीं होने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस को जानकारी दें. पुलिस आपकी […]
उक्त बातें सोमवार को नागाडीह में बैठक के दौरान बागबेड़ा थाना प्रभारी रामयश प्रसाद ने ग्रामीणों से कही. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. पुलिस जनता की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है. उन्होंने गांव के लोगों के साथ बैठक कर बच्चा चोर की अफवाहों से दूर रहने की बात कही.
गांव के लोगों को बताया कि सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट पर ध्यान नहीं देना है. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शांति भंग करने के लिए गलत पोस्ट अपलोड कर दिया जाता है. पुलिस ने गांव के लोगों को बताया कि इस प्रकार के सोशल मीडिया पर गलत और अफवाह फैलाने वालों की सूची भी पुलिस तैयार करने में जुटी हुई है. गलत पोस्ट अपडेट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.
गांव का किया निरीक्षण
नागाडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक करने के बाद पुलिस की टीम ने गांव के लोगों के साथ भ्रमण किया. वह गांव की महिला और अन्य बुजुर्ग लोगों से मिल कर उनकी परेशानी के बारे में जानकारी ली. किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस को सूचित करने का अनुरोध किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई महिलाओं से भी गांव की परेशानी के बारे में जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement