जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को सुबह रांची लौट गये. इससे पहले वे पूर्व सांसद बागुन सुम्बरूई का हाल जानने टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) पहुंचे. वहां 15 मिनट तक रुके. चिकित्सकों से बातचीत की तथा बागुन के बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए पूर्व सांसद को दूसरी जगह रेफर करने की भी सलाह दी.
भाजपा कार्यकर्ता से भी मिले : मुख्यमंत्री टीएमएच में भर्ती भाजपा कार्यकर्ता राकेश राय से भी मिले.
एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स : मुख्यमंत्री सोमवार को सोनारी एयरपोर्ट से सुबह साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हुए. इससे पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों को शहर की व्यवस्था से जुड़े तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़े दिशा-निर्देश दिये.
