जमशेदपुर : पुलिस मुख्यालय रांची के माध्यम से जिला पुलिस ने बिरसानगर थाना में अवैध संपत्ति अर्जित करने के आरोपी सजायाफ्ता अखिलेश सिंह और पत्नी गरिमा समेत शहर के विभिन्न थानों में दर्ज हत्या, लूट, चोरी, छिनतई, छेड़खानी व दहेज प्रताड़ना के मामलों के आरोपी को सजा दिलाने का काम शुरू की है. जिला पुलिस ने लगभग 104 मामलों के आरोपियों की लिस्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजी है. पुलिस मुख्यालय ने हाइकोर्ट में सभी मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई करने का अनुरोध किया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने दी. उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल के तहत छह माह के अंदर आरोपियों को सजा दिलाने में जिला पुलिस काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लगभग दो से ढ़ाई सौ अपराधियों को छह माह में सजा होगी
पुलिस ने छायानगर के राहुल राय, जुगसलाई के सोनू मिश्रा, साकची के कुंदन सिंह, नागेंदर सिंह, गोलमुरी के सरबजीत सिंह, बैशाली के उदय कुमार चौधरी, परसुडीह के मनीष कुमार पांडेय, बिट्टू उर्फ सतपति, फैजुल होदी, समीर दास, सोनू धीवर, गाढ़ाबासा के विक्रम सिंह, गोलमुरी के विक्की सिंह, बागबेड़ा के अमित कुमार दुबे, गोलमुरी के गोविंद डे, कदमा रेप कांड के उमेश खटिक, सोनारी के अजय गौड़, सुमित राय, विकास सिंह उर्फ हेते, कुदा, बाबू लोधी, दहेज हत्या में सुबोध चंद्र, सोनारी ग्वाला बस्ती के देवा यादव, समीर सरदार, सम्राट सरदार, लखिंदर सोय, छेड़खानी का आरोपी राकेश गोप, बिष्टुपुर के शेख अख्तर, सोनू बाग, कल्लू सरदार, संजय मछुआ, टीका मुखी समेत कई अपराधियों की लिस्ट भेजी गयी है.