Advertisement
डायन के आरोप में सौतेली सास की पीट-पीटकर हत्या
जमशेदपुर\पटमदा : पटमदा थाना अंतर्गत बांसगढ़ गांव में मंगलवार की रात बहू ने सौतेली सास की पटक-पटककर हत्या कर दी. उस समय बेटा प्रताप सिंह मूकदर्शक बना रहा. सूचना पाकर पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंची. उसने हत्यारोपी बहू व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. […]
जमशेदपुर\पटमदा : पटमदा थाना अंतर्गत बांसगढ़ गांव में मंगलवार की रात बहू ने सौतेली सास की पटक-पटककर हत्या कर दी. उस समय बेटा प्रताप सिंह मूकदर्शक बना रहा. सूचना पाकर पुलिस बुधवार को मौके पर पहुंची. उसने हत्यारोपी बहू व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है. मृतका के पति आसमान सिंह के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके बेटे तथा बहू मानू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
10 साल पहले हुई थी शादी : जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह की शादी 10 साल पहले मानू सिंह हुई थी. मगर अब तक कोई संतान नहीं हुआ था. मानू का मानना था कि सौतेली सास पुष्पा देवी (55) ने टोना टोटका कर दिया है. इस वजह से उसे बच्चा नहीं हो रहा है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. मंगलवार की रात भी इसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई. आवेश में मानू ने पुष्पा ( सौतेली सास) की पिटाई शुरू कर दी. जिससे पुष्पा जमीन पर गिर गयी. इसके बाद वह पुष्पा के सिर को जमीन पर बार-बार पटकने लगी. अधिक खून निकलने के कारण पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गयी.
हत्या के बाद शव को बेड पर लिटा दिया
सास की मौत होने के बाद बहू ने उसके शव को घर के भीतर बेड पर लिटा दिया. लगभग एक घंटे बाद पुष्पा के पति आसमान सिंह घर आये. उन्होंने पत्नी को जगाने का प्रयास किया. मगर वह नहीं उठी. तब उन्होंने बड़े बेटे रंजीत सिंह को फोन पर इसकी सूचना दी. रंजीत ने पटमदा पुलिस को फोन कर मामले से अवगत कराया.
सौतेली सास होने के कारण शक करती थी बहू
जानकारी के मुताबिक आसमान सिंह ने दो शादी की है. हत्यारोपी बहू की अपनी सास बंगाल में रहती है. पुष्पा उसकी सौतेली सास थी. इस कारण बहू को लगता था कि उसकी सास झाड़-फूंक करवाकर बच्चा नहीं होने दे रही है. इधर, बहू भी लगातार घर में तांत्रिक बुलाकर झाड़-फूंक करवा रही थी.
घटना के वक्त घर में मौजूद था बेटा
बताया जा रहा है कि जिस वक्त बहू सौतेली सास को पटक-पटककर मार रही थी, उस समय उसका सौतेला बेटा प्रताप सिंह भी घर में मौजूद था. पुष्पा के पति आसमान सिंह कहीं गये हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement