21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय, केंद्र से होगी पेंशन-पीएफ पर बात

दो महीने में मांगों को पूरा करने का मिला भरोसा ग्रेच्युटी व मेडिकल सुविधा भी दिलवाने का प्रयास जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीते आठ दिनों से 12 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना दे रहीं सेविका और सहायिकाओं का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामचंद्र गोप […]

दो महीने में मांगों को पूरा करने का मिला भरोसा

ग्रेच्युटी व मेडिकल सुविधा भी दिलवाने का प्रयास
जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीते आठ दिनों से 12 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना दे रहीं सेविका और सहायिकाओं का आंदोलन बुधवार को समाप्त हो गया. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री रामचंद्र गोप ने धरने को स्थगित करने की घोषणा की.
श्री गोप ने बताया कि बुधवार को बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी व मुख्यमंत्री के सचिव राकेश चौधरी ने सेविका व सहायिकाओं के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था. बताया कि 12 सूत्री मांगों में से सेविका व सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी, पेंशन, ग्रेच्युटी व मेडिकल की सुविधा देने समेत कई मांगें सरकार ने मान ली है. ग्रेच्युटी, पेंशन तथा पीएफ की मांग केंद्र सरकार के पास भेजने का आश्वासन मिला है.
सेविका-सहायिकाओं का…
दो से तीन महीने के अंदर इन मांगों को पूरा करने का भरोसा मिला है. वार्ता में अांगनबाड़ी कर्मचारी संघ की ओर से भारतीय मजदूर संघ के कोल्हान प्रभारी राजकुमार भगत, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री बालोमनी बाखला, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पूर्वी सिंहभूम संयोजक बिंदु रानी, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की पुष्पा कुमारी एवं आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की रुना बनर्जी शामिल थीं.
दूर हुई थकान, खुशी-खुश आज घर लौटेंगीं : पिछले आठ दिनों से धरना देने के कारण कई सेविका व सहायिकाएं बीमार हो गयी थीं. साथ ही दिन में धूप और रात में खुले आसमान के नीचे रहने के कारण उनकी सेहत पर भी असर पड़ने लगा था. लेकिन बुधवार को सरकार की ओर से उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलने के बाद सेविका व सहायिकाओं की थकान दूर हो गयी थी. उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. धरना में धनबाद, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, साहेबगंज, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, सरायकेला, पलामू जिले से सहायिकाएं व सेविकाएं आयी थीं. दूर-दराज के जिलों से आयीं सेविका व सहायिकाओं ने एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में अपना डेरा जमाये रखा. वे गुरुवार की सुबह को अपने-अपने गंतव्य की आेर रवाना होंगी.
इन बिंदुओं पर बनी सहमति
अतिरिक्त मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोत्तरी होगी
सेवानिवृत्ति वर्ष को 60 से बढ़ा कर 65 वर्ष होगा
पीएफ, ग्रेच्युटी, पेंशन व मेडिकल की सुविधा पर केंद्र से होगी बात
सुपरवाइजर में प्रोन्नति के लिए सेविकाओं को 50 % आरक्षण
12 से बढ़ा कर 16 दिन की छुट्टी होगी
हरियाणा सरकार की तरह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ा जायेगा
सूचकांक से जुड़ने से महंगाई के अनुसार स्वत: मानदेय बढ़ जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें