Advertisement
बोन मेरो कलेक्शन के लिए रीढ़ में डाली सूई अंदर ही टूटी
जमशेदपुर : टीएमएच में सोमवार को कदमा गणेश पूजा मैदान के पास रहने वाली रितिका महापात्रा (14) के बोन मेरो कलेक्शन के दौरान उसके शरीर में डाली गयी सूई टूटकर अंदर ही रह गयी. इसके बाद किशोरी के पिता पोवित्र कुमार महापात्रा से हस्ताक्षर भी करवा लिया गया. सुई टूटने के बाद परिजनों ने एचओडी […]
जमशेदपुर : टीएमएच में सोमवार को कदमा गणेश पूजा मैदान के पास रहने वाली रितिका महापात्रा (14) के बोन मेरो कलेक्शन के दौरान उसके शरीर में डाली गयी सूई टूटकर अंदर ही रह गयी. इसके बाद किशोरी के पिता पोवित्र कुमार महापात्रा से हस्ताक्षर भी करवा लिया गया. सुई टूटने के बाद परिजनों ने एचओडी डॉ रावत एवं अन्य डॉक्टरों के समक्ष जाकर विरोध जताया तो आश्वासन दिया गया कि कोई खतरा नहीं है, लेकिन ऐसा लिखित में देने से मना कर दिया गया. वार्ड 3 बी में भर्ती मरीज सुई टूटने के बाद से तड़प रही है.
घटना के संबंध में मरीज के चाचा प्रणव कुमार महापात्रा ने बताया कि उनकी भतीजी रितिका का प्राइवेट में ट्रीटमेंट कराया गया था अौर ब्लड टेस्ट, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कराये गये थे. इसमें कुछ बीमारी के लक्षण बताये गये थे. इसके बाद 25 मई को टीएमएच के अोपीडी में डॉ मोहंती को दिखाया. इसके बाद उन्होंने उसे एडमिट कर लिया. इस दौरान अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन किया गया अौर बताया गया कि यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement