Advertisement
चांडिल डैम से 15 जून को छोड़ा जायेगा पानी
जमशेदपुर : चांडिल बायीं मुख्य कैनाल में 15 जून से डैम का पानी छोड़ा जायेगा. पानी चांडिल से लेकर बहरागोड़ा में 128 किलोमीटर दूर बंगाल सीमा तक पहुंचेगा. चांडिल कॉम्प्लेक्स के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने कैनाल के सभी गेटों की जांच अौर मरम्मत करने का निर्देश यांत्रिक कार्यपालक अभियंता को दिया है. कैनाल से […]
जमशेदपुर : चांडिल बायीं मुख्य कैनाल में 15 जून से डैम का पानी छोड़ा जायेगा. पानी चांडिल से लेकर बहरागोड़ा में 128 किलोमीटर दूर बंगाल सीमा तक पहुंचेगा. चांडिल कॉम्प्लेक्स के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने कैनाल के सभी गेटों की जांच अौर मरम्मत करने का निर्देश यांत्रिक कार्यपालक अभियंता को दिया है.
कैनाल से पानी छोड़ने की स्थिति में सभी अभियंताओं को सजग रहने, निगरानी करने, पानी का दुरुपयोग रोकने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया है. पिछले साल 2017-18 में डैम से छोड़े गये पानी से 4,5840 हेक्टेयर भूमि में पटवन किया गया था. इस साल चार हजार हेक्टेयर भूूमि का लक्ष्य बढ़ाया गया है. इस साल 2018-19 में कुल 49,065 हेक्टेयर भूमि पटवन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
60 में से 43 सब-कैनाल चालू हालत में : चांडिल से लेकर बहरागोड़ा के बीच कुल 60 सब-कैलान में 43 चालू हालत में है. इसके अलावा कई गांवों में पाइप से, मोटर पंप से या अन्य विधि से पानी का उपयोग ग्रामीण कर सकेंगे. कैनाल का पानी तालाब, डोभा व अन्य जगह स्टॉक किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement