Advertisement
पानी के अवैध कनेक्शन हटाने की समय सीमा समाप्त
आदित्यपुर : आकाशवाणी के पास आदित्यपुर नगर निगम की ओर से दो तल्ला सूचना भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन के निचले तल्ले में नगर निगम का नियंत्रण कक्ष होगा. साथ ही आकाशवाणी के सामने बने पार्क का जीर्णोद्धार करवाते हुए इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा. यह निर्णय निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव व उममेयर अमित […]
आदित्यपुर : आकाशवाणी के पास आदित्यपुर नगर निगम की ओर से दो तल्ला सूचना भवन का निर्माण कराया जायेगा. भवन के निचले तल्ले में नगर निगम का नियंत्रण कक्ष होगा. साथ ही आकाशवाणी के सामने बने पार्क का जीर्णोद्धार करवाते हुए इसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा.
यह निर्णय निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव व उममेयर अमित सिंह द्वारा निगम के अभियंता के साथ स्थल निरीक्षण के बाद लिया गया. मेयर व उममेयर द्वारा गम्हरिया के शिवपुरी मोहल्ले का भी निरीक्षण किया गया. इसके बाद यहां जन सहयोग से नाला के निर्माण का निर्णय लिया गया. यहां के लोग काफी दिनों से जल निकास की समस्या झेल रहे हैं. इस स्थान पर खाली सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं है. एक व्यक्ति की निजी जमीन उपलब्ध है, जिस पर उसके द्वारा रास्ता बनाया गया है. इस रास्ते के बगल में नाला बनवाया जा सकता है. निरीक्षण के दौरान इओ दीपक सहाय, एसडीओ कौशलेंद्र कुमार, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, डेविड ओड़िया, शशि आदि शामिल थे.
पानी के अवैध कनेक्शन काटे जायेंगे : नगर निगम द्वारा शहर में पानी के अवैध कनेक्शन काटे जायेंगे. निगम के सिटी मैनेजर जीतेंद्र कुमार ने बताया कि 31 मई तक अवैध कनेक्शन व पाइप लाइन में लगे मोटर को हटा लेने की मोहलत दी गयी थी. अब एक जून से कार्रवाई शुरू की जायेगी. अवैध कनेक्शन काटते हुए उसमें लगे मोटर जब्त किये जायेंगे. साथ ही जुर्माना भी लगाया जायेगा. साथ ही हाल के दिनों में बिना अनुमति के बोरिंग के करवाने व बिना लाइसेंस लिए बोरिंग करने वाली गाड़ियों के संचालकों से भी जुर्माना वसूला जायेगा. तीन हजार वर्गफीट क्षेत्रफल वाले भवनों में वर्षाजल संरक्षण की व्यवस्था नहीं करने वाले भवन मालिकों से भी जुर्माना लगाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसके लिए निगम के इओ के नेतृत्व वाली टीम का गठन होगा. भवन के क्षेत्रफल की जानकारी होल्डिंग टैक्स के लिए किये गये आकलन से प्राप्त की जायेगी.
नाले की होगी सफाई : नगर निगम द्वारा दिंदली बाजार से घुनिया बस्ती होते हुए आकाशवाणी चौक तक के नाले की सफाई करवायी जायेगी. साथ ही शेर-ए-पंजाब चौक के पास थाना रोड पर हो रहे जल जमाव की समस्या के निदान के लिए सड़क व नाली का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement