Advertisement
ट्रेलर में घुसी बाइक, चार की मौत
जमशेदपुर : गम्हरिया थानांतर्गत टायो कंपनी गेट के पास सोमवार रात करीब 9.50 बजे एक बाइक अज्ञात ट्रेलर के नीचे घुस गयी जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार मृतकों में छोटे लाल तिऊ (35), उसकी पत्नी गीता तिऊ (30) तथा दोनों पुत्र जुड़वा तिऊ […]
जमशेदपुर : गम्हरिया थानांतर्गत टायो कंपनी गेट के पास सोमवार रात करीब 9.50 बजे एक बाइक अज्ञात ट्रेलर के नीचे घुस गयी जिससे उस पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार मृतकों में छोटे लाल तिऊ (35), उसकी पत्नी गीता तिऊ (30) तथा दोनों पुत्र जुड़वा तिऊ (14) और समीर तिऊ (10) शामिल हैं. शवों को पुलिस और एबीटीएल एंबुलेस सेवा की मदद से एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें शीतगृह में रख दिया गया है.
मूल रूप से सरायकेला जिले के रंगाडीह निवासी परिवार वर्तमान में गम्हरिया के बासको नगर में रहता था. छोटेलाल गम्हरिया स्थित एक कंपनी में काम करता था. वह अपने पत्नी-बच्चों के साथ गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलकर ग्लैमर बाइक (जेएच05बीएस-8456) पर सवार होकर लौट रहे था. चारों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. सभी को सिर में चोट लगी है तथा जुड़वा तिऊ का हाथ भी टूट गया है.
घटना के संबंध में गम्हरिया थाना प्रभारी जेपी राणा ने बताया कि छोटेलाल अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ अपने गांव रंगाडीह गया था. वहां से वापस सभी बासको नगर आ रहा था. बाइक के आगे-आगे एक ट्रेलर आदित्यपुर की ओर जा रहा था. गम्हरिया टायो कंपनी के गेट के पास बाइक अनियंत्रित होकर चारों सवारों सहित ट्रेलर में घुस गयी, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गयी.
जुड़वा तिऊ ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद गम्हरिया पुलिस ने सभी को आनन-फानन में उठा कर एमजीएम अस्पताल भेजवाया. साथ ही अस्पताल पहुंच कर सांस चल रहे जुड़वा का इलाज भी करवाया. लेकिन करीब 15 मिनट के बाद इलाज के दौरान ही मौत हो गयी.सरायकेला के रंगाडीह में मां से मिलने गया था परिवार
पुलिस ने बताया कि गम्हरिया पुलिस की टीम ने मृतकों के गांव रंगाडीह पहुंच कर परिवार को घटना की जानकारी दी. गांव में परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि गांव में छोटेलाल की मां और चाचा रहते हैं. पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है. छुट्टी होने के कारण वह परिवार के साथ अपनी मां से मिलने के लिए परिवार सहित गांव गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement