Advertisement
शहर में ऑटो चालकों के लिए वर्दी अनिवार्य
जमशेदपुर : अब शहर के टेंपो चालक वर्दी और आइडी के साथ नजर आयेंगे. टेंपो के सामने वाहन व चालक का पूरा विवरण दर्ज रहेगा. ऐसे में नियम तोड़ने वाले टेंपो की पहचान आसानी से की जा सकेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. हालांकि टेंपो चालकों की वर्दी के रंग […]
जमशेदपुर : अब शहर के टेंपो चालक वर्दी और आइडी के साथ नजर आयेंगे. टेंपो के सामने वाहन व चालक का पूरा विवरण दर्ज रहेगा. ऐसे में नियम तोड़ने वाले टेंपो की पहचान आसानी से की जा सकेगी.
ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. हालांकि टेंपो चालकों की वर्दी के रंग को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया गया है़ एसपी सिटी प्रभात कुमार ने बताया कि टेंपो चालकों को सड़क पर कुल 13 बिंदुओं का ध्यान रखना होगा. नियमों का अनुपालन नहीं करने पर जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि टेंपो चालकों की मनमानी रोकने, परिचालन नियमानुसार कराने, हर दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के लिए पुलिस गंभीर है.
एसपी ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाने के पूर्व टेंपो चालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नियमों की जानकारी दी गयी थी. टेंपो चालकों को गाड़ी के कागजात दुरुस्त करने के लिए सात दिन का समय दिया गया था़ इसके बाद पुलिस ने टेंपो की जांच का अभियान चलाया.
कई ने लगाया पहचान पत्र. शहर में चलने वाले कई ऑटो चालकों ने नियमों का पालन कर अपने वाहन के आगे पूरा विवरण, फोटो आदि लगा दिया है. जांच के दौरान ऐसे चालकों को रोका नहीं जायेगा. कई टेंपो सहयोग कर रहे हैं.
कई टेंपो का परिचालन बंद
एसपी ने बताया कि टेंपो की जांच शुरू होने के बाद अवैध रूप से चल रहे सैकड़ों टेंपो बंद हो गये हैं. चालकों ने ऐसे वाहनों को घर पर खड़ा कर दिया है. शहर में कई ऐसे टेंपो है, जिनके कागजात दुरुस्त नहीं हैं न ही उन टेंपो के चालक फिक्स हैं.
टेंपो चालकों के लिए दिशा-निर्देश
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चालक टेंपो नहीं चलायेंगे.
वाहन में प्रदूषण, फिटनेस, बीमा के कागजात रखने हैं.
टेंपो पर तीन ओर नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर दर्ज रखना है.
चालक और पीछे यात्री सीट की दायीं ओर लाल रंग का रॉड लगाना है.
वाहन में कोई भी अतिरिक्त फिटिंग नहीं की जानी है.
टेंपो में साउंड बॉक्स व म्यूजिक सिस्टम नहीं लगाना है.
पांच सवारी से अधिक टेंपो में नहीं बैठाना है.
टेंपो चालक वाहन में फर्स्ट एड बॉक्स रखेंगे.
वाहन के तीनों ओर रेडियम का रिफलेक्टर लगना है.
टेंपो स्टैंड के भीतर से ही सवारी को बैठाना है.
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना है.
किसी भी पुलिसकर्मी को पैसा नहीं देना है, ऐसा होने पर शिकायत करनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement