25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर में पुलिस का ही बैरियर ले भागे चोर

आदित्यपुर: आदित्यपुर में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर घरों में चोरी करने के साथ-साथ पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर रखे गये चेकिंग बैरियर को भी ले जाने का दुस्साहस कर रहे हैं. बीता रात मुख्य मार्ग पर खरकई पुल के पास आदित्यपुर पुलिस द्वारा रखे गये वाहन चेकिंग बैरियर को लेकर भागने […]

आदित्यपुर: आदित्यपुर में चोरों का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है. चोर घरों में चोरी करने के साथ-साथ पुलिस द्वारा चौक-चौराहों पर रखे गये चेकिंग बैरियर को भी ले जाने का दुस्साहस कर रहे हैं.

बीता रात मुख्य मार्ग पर खरकई पुल के पास आदित्यपुर पुलिस द्वारा रखे गये वाहन चेकिंग बैरियर को लेकर भागने का दुस्साहस दो युवकों ने कर दिखाया. युवक बैरियर को लेकर आदित्यपुर दो रोड नंबर 12 तक पहुंच गये थे. मजे की बात है कि बैरियर को इतनी दूर तक ले जाया गया, लेकिन दो-दो थानों की गश्ती पुलिस की नजर इस पर नहीं पड़ी. फिलहल यह बैरियर बिनोद सिंह के घर के सामने पड़ा हुआ है.

स्कूटर में बांधकर ले जा रहे थे : रविवार की रात दो युवक स्कूटर के पीछे इस बैरियर को बांधकर खींचते हुए करीब ढाई किलोमीटर दूर ले गये. मार्ग संख्या 12 आदित्यपुर दो में एक खड़ी कार से टकरा कर बैरियर के गिरने से हुई आवाज से आसपास के लोग घर से बाहर निकल पड़े. उन्हें देख दोनों युवक स्कूटर समेत फरार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें