Advertisement
बारीडीह में आपसी झगड़े में बीच-बचाव करने गये युवक की चाकू गोदकर हत्या
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के पास साेमवार की शाम बीच-बचाव करने गये जेम्को महानंद बस्ती के अनमोल सिंह (20) की सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना में अनमोल के दोस्त गुरप्रीत भी घायल हो गया. वहीं चाकू मारने का आरोपी अानंद कुमार ठाकुर खुद सिदगोड़ा थाने पहुंच गया. […]
जमशेदपुर : सिदगोड़ा के न्यू बारीडीह पेट्रोल पंप के पास साेमवार की शाम बीच-बचाव करने गये जेम्को महानंद बस्ती के अनमोल सिंह (20) की सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. घटना में अनमोल के दोस्त गुरप्रीत भी घायल हो गया. वहीं चाकू मारने का आरोपी अानंद कुमार ठाकुर खुद सिदगोड़ा थाने पहुंच गया.
वहां उसने मारपीट होने की बात बताते हुए इंज्यूरी रिपोर्ट बनवायी, फिर एमजीएम में इलाज कराने चला गया. तब तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी. बाद में पुलिस ने उसे एमजीएम से गिरफ्तार किया. आनंद के पास से पुलिस ने चाकू का कभर बरामद
किया है. दूसरी ओर घटना के बाद घायल अनमोल को उसके दोस्त बाइक से टिनप्लेट अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने अनमाेल को मृत घोषित कर दिया.
अनमोल के दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
वारदात के बाद अनमोल के दोस्त इनोवा से घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी के साथी होने के संदेह में मोबाइल दुकानदार मोनू को उठाकर ले गये. जिसे पुलिस ने बाद में आकाशदीप प्लाजा के पास से बरामद कर लिया. मारपीट के दौरान मौके मौजूद अनमाेल के दोस्त उसे अकेला छोड़कर भाग गये थे. इस कारण पुलिस ने उसके दोस्त गुरप्रीत सिंह और रोहित बिहारी को भी थाने में रखकर पूछताछ कर रही है. गुरप्रीत के छाती में चाकू लगी है. इधर, घटना के बाद मानगो गुरुद्वारा के चेयरमैन गुरमुख सिंह मुखे, प्रधान भगवान, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुखविंदर सिंह राजू समेत समाज के कई लोग पहुंचे थे.
केक का ऑर्डर करने वाला था अनमोल
अनमोल की मां जगरूप सिंह ने बताया कि उसका मंगलवार को जन्मदिन था. वह साेमवार को 12 बजे दिन में जगा था. किसी का फोन आने पर वह एक बजे से घर से निकला था. शाम पांच बजे उसके एक दोस्त ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोस्तों से उसको काफी लगाव था. अनमोल ने जन्मदिन को लेकर कपड़े सिलने और केक का ऑर्डर कर दिया था. मां ने बताया कि अनमोल ने कहा था कि वह जन्मदिन धूमधाम से मनायेगा. दोस्तों को पार्टी देगा, लेकिन सबकुछ एक दिन पहले छिन गया.
मंगलवार को सरायकेला परीक्षा देने जाने वाला था
अनमोल की मां ने बताया कि उसका इकलौता बेटा अनमोल पिता की मौत के बाद कदमा में मिड डे मील बनाने वाले एक व्यक्ति के यहां हेल्पर का काम करता था. उसे पांच हजार रुपये सैलरी मिलती थी. इतने में घर नहीं चलता था. इसलिए वह ड्राइविंग सीखकर बाहर जाना चाहता था. उसने इसी वर्ष सरायकेला के एक स्कूल से प्राइवेट से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. मंगलवार को उसकी प्रैक्टिकल की परीक्षा थी.
मोनू की मां ने लगाया अपहरण का आरोप
अनमोल की मां ने हत्या के बाद मोनू को अगवा करने वाले युवकों के खिलाफ अगवा करने की सिदगोड़ा थाना मे शिकायत की है. हालांकि मोनू को अगवा करने की सूचना पर पुलिस ने इनोवा गाड़ी के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया. मालिक से चालक का नंबर लिया और फिर उससे पुलिस ने संपर्क किया, जिसके बाद चालक मोनू को आकाशदीप प्लाजा के पास छोड़कर फरार हो गया. पुलिस इनोवा के चालक की तलाश कर रही है. मोनू को भी सिर में चोट लगी है.
जन्मदिन से एक दिन पहले पार्टी देने जा रहा था अनमोल : अनमोल के साथी गुरप्रीत ने बताया कि मंगलवार को अनमोल का जन्मदिन था. वह दोस्तों को पार्टी देने के लिए बाइक से बारीडीह जा रहा था. बाइक पर अनमोल, वह और रोहित बिहारी थे. इसी दौरान पेट्रोल पंप से आगे गली में इंद्रदेव सिंह और आनंद कुमार ठाकुर के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो रही थी. इंद्रदेव सिंह के परिवार के लोग भी वहां मौजूद थे. वहां से गुजरने के दौरान अनमोल ने बाइक रोक दी और बीच-बचाव करने चला गया. इस बीच आनंद ने चाकू से उसपर हमला कर दिया. अनमोल को बचाने वह दौड़ा, तो उसपर भी हमला किया गया. इसके बाद अनमोल को टिनप्लेट अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक ट्रांसपोर्टर कुलविंदर सिंह पन्नू का भतीजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement