पोटका : पोटका के कालिकापुर में दोलाई बांध निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान शुक्रवार को हुई मारपीट मामले में संवेदक व जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू ने एक दूसरे के खिलाफ पोटका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
पोटका में चप्पल से पिटाई में संवेदक ने जिप सदस्य पर दर्ज कराया मामला
पोटका : पोटका के कालिकापुर में दोलाई बांध निर्माण कार्य के शिलान्यास के दौरान शुक्रवार को हुई मारपीट मामले में संवेदक व जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू ने एक दूसरे के खिलाफ पोटका थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमशेदपुर के मानगो निवासी संवेदक मनोज कुमार सिंह ने मारपीट, छिनतई, कमीशन मांगने तथा जान से […]
जमशेदपुर के मानगो निवासी संवेदक मनोज कुमार सिंह ने मारपीट, छिनतई, कमीशन मांगने तथा जान से मारने की प्राथमिकी हीरामनी मुर्मू व पांच अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी है. वहीं हीरामनी मुर्मू ने भी 20 हजार रुपये छिनतई कर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. संवेदक के साथ कांट्रैक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे थे. एसोसिएशन के सदस्यों ने जिप सदस्य की गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री व एसएसपी से करने की बात कही है. दरअसल, दोलाई बांध निर्माण कार्य का शुक्रवार को शिलान्यास होना था. इसी दौरान दोपहर एक बजे शिलान्यास की सूचना नहीं दिये जाने से नाराज जिप सदस्य हीरामनी ने संवेदक मनोज कुमार सिंह की चप्पल से पिटाई कर दी थी. मामला शांत होने के दस मिनट बाद सांसद विद्युतवरण महतो व विधायक मेनका सरदार ने योजना का शिलान्यास किया था. घटना के दिन इस मामले को लेकर थाने में कोई शिकायत नहीं हुई थी.
जिप सदस्य के विरोध का तरीका गलत: मेनका
पोटका विधायक मेनका सरदार ने कहा है कि शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना उनके शिलान्यास कार्यक्रम में जाने से पहले हुई थी. लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सभी को है. मगर जिप सदस्य के विरोध का यह तरीका एकदम गलत है.
आदिवासी जंगली कहा, दी मारने की धमकी : हीरामनी
जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू की ओर से थाने में दी गयी लिखित शिकायत में बताया गया है कि संवेदक ने दलाई बांध शिलान्यास की सूचना उन्हें नहीं दी थी. इसकी जानकारी लेने जब वह कालिकापुर पहुंचने पर संवेदक ने उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए आदिवासी जंगली कह जान से मारने तक की धमकी देने लगा और 20 हजार रुपये भी छिन लिये. वहीं दूसरी ओर
जिप सदस्य हीरामुनी मुर्मू ने कहा है कि संवेदक द्वारा लगाया आरोप निराधार है. कहा है कि उनके द्वारा संवेदक के साथ मारपीट व छिनतई नहीं की गयी है.
पांच फीसदी कमीशन नहीं देने पर पिटाई: मनोज सिंह
पोटका थाने में दी गयी शिकायत में संवेदक मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि लघु सिंचाई प्रमंडल जमशेदपुर की ओर से कालिकापुर में दलाई बांध निर्माण कार्य का टेंडर केएम सिंह इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है. उक्त योजना का शिलान्यास 11 मई को शिलान्यास होना था. इसी दौरान दौरान जिप सदस्य हीरामनी मुर्मू पहुंच गयीं और अलग बुलाकर पांच फीसदी कमीशन की मांग करने लगीं. कमीशन नहीं देने में असमर्थता जताने पर चप्पल से पिटाई कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चली गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement