लट्टगोड़ा तालाब के पास जला शव बरामद
जमशेदपुर : टाटा पावर में ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत सुंदरनगर के नीलडुंगरी गांव निवासी गुड्ड हो उर्फ महेश लेयांगी की हत्या कर उसकी लाश को जलाने का प्रयास किया गया. रविवार की सुबह (साढ़े सात बजे के करीब) पुलिस ने परसुडीह के लट्टगोड़ा तालाब के पास से उसकी अधजली लाश बरामद की है.
पुलिस को आशंका है कि गुड्ड की अन्यत्र हत्या की गयी है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया. मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस का मानना है कि हत्या का कारण पारिवारिक या अन्य निजी कारण हो सकता है. हालांकि पूछताछ में परिवारवालों ने किसी से दुश्मनी न होने की बात बतायी है. पुलिस निजी कारणों पर केंद्रित होकर जांच कर रही है.