जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को साकची के सब्जी अौर फल मंडी में छापामारी कर फल व्यवसायी परवेज आलम को कार्बाइड का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा. उसने अपने फल गोदाम में लगभग दो सौ किलो कच्चे आम को पकाने के लिए कार्बाइड लगा कर रखा था.
वहां से सौ किलो कार्बाइड जब्त किया गया. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फलों के पकाने के लिए रसायन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसको लेकर दायर याचिका पर आदेश आने के बाद भी फल व्यवसायी ग्राहकों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
