Advertisement
आज से नौ दिन तक राममय रहेगी लौहनगरी
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान (चित्रकूट धाम) में शनिवार से राम कथा का शुभारंभ होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. व्यास पीठ से प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू 5 से 13 मई तक कथा वाचन करेंगे. प्रथम दिन पांच मई को संध्या 4 से 7 बजे तक कथा होगी. इसके बाद 6 […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर गोपाल मैदान (चित्रकूट धाम) में शनिवार से राम कथा का शुभारंभ होगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. व्यास पीठ से प्रसिद्ध कथा वाचक मोरारी बापू 5 से 13 मई तक कथा वाचन करेंगे. प्रथम दिन पांच मई को संध्या 4 से 7 बजे तक कथा होगी. इसके बाद 6 से 13 मई तक कथा सत्र सुबह 9.30 से 1.30 बजे तक चलेगा. कथा के दौरान 150 प्रशिक्षित वोलेंटियर मुस्तैद रहेंगे. इनमें से कुछ मैदान के चारों ओर पार्किंग में तैनात होंगे. कुछ कथा स्थल पर होंगे.
सफाई के लिए बनारस से आयी है 70 सदस्यीय टीम
पंडाल के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के लिए बनारस से 70 लोगों की एक टीम आयी है. मोरारी बापू की जहां-जहां कथा होती है साथ में यह टीम जाती है. टीम के लोग पंडाल की प्रतिदिन साफ-सफाई एवं कुर्सी, दरी एवं मैट आदि का रख-रखाव करते हैं.
भोजन के लिए बंटेगा कूपन
श्रोताओं एवं साधकों के भोजन के लिए गुजराती सनातन समाज में सेंट्रल रसोई घर की व्यवस्था की गयी है, जहां प्रतिदिन भोजन उपलब्ध होगा.
इसके लिए कथा स्थल पर एक स्टॉल लगाया जायेगा, जहां से सुबह 8 से 9.30 बजे तक कूपन वितरण किया जायेगा. इस स्टॉल से एक व्यक्ति को एक ही कूपन दिया जायेगा. इसके बाद सेंट्रल रसोई घर को सूचित किया जायेगा कि कितने लोगों के बीच कूपन का वितरण किया गया है और उसी के आधार पर वहां भोजन तैयार किया जायेगा.
18 सदस्यीय म्यूजिकल टीम आयी
मोरारी बापू के साथ 18 सदस्यीय म्यूजिकल टीम रहती है. गुरुवार को यह पहुंच चुकी है. पूरे पंडाल में 40 स्पीकर एवं 70 माइक लगाये गये हैं. म्यूजिकल टीम में दो विभाग है, एक वीडियोग्राफी और दूसरा साउंड सिस्टम. दोनों विभाग में 10-10 लोग कार्यरत हैं.
मंच के समीप रहेगा एसी
पूरे पंडाल में 300 पंखे एवं पंडाल के चारों ओर कूलर लगाये गये हैं. वहीं मंच के समीप पंखा, कूलर के अलावा 80 टन का टावर एसी लगाया गया है. 80 टन एसी में 14 एसी शामिल है, जिससे पंडाल के अगले हिस्से में ठंडा रखा जायेगा.
कथा स्थल पर मंच की भव्य सजावट की जा रही है. जबकि मंच पर अलग से 12 गुणा 12 का गोल व्यास पीठ तैयार किया जा रहा है. इस पर ढाई फुट ऊंची व्यासपीठ होगी, जहां से मोरारी बापू कथावाचन करेंगे. उनके ठीक पीछे बजरंगबली की भव्य तस्वीर लगायी जायेगी.
आस्था चैनल पर प्रसारण
मोरारी बापू की कथा का लाइव प्रसारण आस्था चैनल पर होगा. एक वीडियो जीमी जबकि 2 अलग से वीडियो कैमरे लगाये गये हैं, जिससे लाइव प्रसारण किया जायेगा. लाइव प्रसारण के लिए आस्था चैनल का ओवी वैन शनिवार की सुबह गोपाल मैदान पहुंच जायेगा.
शौचालय की अलग-अलग व्यवस्था
जमशेदपुर. कथा सुनने पहुंचे लोगों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मैदान में मुख्य द्वार के ठीक बगल में (बायीं तरफ) महिला व पुरुषों के लिए दस-दस शौचालय की व्यवस्था की गयी है. मंच के बगल में विशेष आमंत्रित लोगों के लिए अलग से पांच शौचालय की व्यवस्था है.
पीने के पानी के 20 नल
मुख्य द्वार के दायीं तरफ बेसिन लगे 20 नल की व्यवस्था की गयी है जहां शीतल जल की व्यवस्था की गयी है. सभी नलों के समीप अलग से यूज एंड थ्रो ग्लास रखा रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement