Advertisement
ट्रेन पर चढ़ने में अधेड़ की मौत, महिला बची
जमशेदपुर : टाटा-छपना एक्सप्रेस में सोमवार की रात चढ़ने के दौरान गिर जाने से गुमला निवासी रंजीत उरांव (40) की मौत हो गयी है. उसकी जेब से राउरकेला से मनोहरपुर का टिकट बरामद किया गया है. लगभग 9.30 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घटना घटी. रंजीत पानी लेने उतरा था तभी ट्रेन खुल […]
जमशेदपुर : टाटा-छपना एक्सप्रेस में सोमवार की रात चढ़ने के दौरान गिर जाने से गुमला निवासी रंजीत उरांव (40) की मौत हो गयी है. उसकी जेब से राउरकेला से मनोहरपुर का टिकट बरामद किया गया है. लगभग 9.30 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घटना घटी. रंजीत पानी लेने उतरा था तभी ट्रेन खुल गयी. वह दौड़कर ट्रेन में सवार होने लगा तभी गिरकर चक्के की चपेट में आ गया. रंजी के परिजन टाटानगर पहुंच गये हैं.
वहीं, स्टेशन पर घटी एक अलग घटना में महिला की जान बाल-बाल बच गयी. दोपहर एक बजे प्लेटफॉर्म संख्या 5 से रवाना हो रही टाटा-विशाखापट्टनम ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में महिला नीचे गिर गयी थी. यह संयोग था कि लोगों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया. महिला पति के साथ आयी थी. पति छोटे बच्चे के साथ ट्रेन में सवार हो गया, लेकिन पत्नी पैर फिसलने से वह गिर पड़ी. हंगामा सुनकर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी. महिला की जान बाल-बाल बच गयी.
महिला यात्री का मोबाइल चोरी. बडनेरा स्टेशन से टाटानगर आयी महिला यात्री का स्टेशन में मोबाइल चोरी हो गया. इस संबंध में टाटानगर जीआरपी में देवेंद्रनाथ मंडल के बयान पर सनहा दर्ज कराया गया है. स्वचालित सीढ़ी पर चार चार यात्री. टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित स्वचालित सीढ़ी पर सुबह 10 बजे के लगभग चार यात्री गिर गये. गिरने वालों में एक पुरुष और तीन महिलाएं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement