7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : अपराधियों ने व्यापारी की हत्या कर 50 हजार लूटे, भाई घायल

जमशेदपुर : साकची में शीतला मंदिर के पास रविवार रात ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी जर्दा व्यापारी मो शाकिर (38) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विरोध करने पर शाकिर की बाइक के पीछे बैठे उसके चचेरे भाई कमर इकबाल (साकची मोहम्मडन लाइन निवासी) को भी गोली मार दी और लगभग 50 हजार रुपये […]

जमशेदपुर : साकची में शीतला मंदिर के पास रविवार रात ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी जर्दा व्यापारी मो शाकिर (38) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. विरोध करने पर शाकिर की बाइक के पीछे बैठे उसके चचेरे भाई कमर इकबाल (साकची मोहम्मडन लाइन निवासी) को भी गोली मार दी और लगभग 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये.
घटना को मुंह में रूमाल बांधे बाइक सवार तीन युवकों ने अंजाम दिया. घटना की तस्वीर शीतला मंदिर चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मो शाकिर को सीने के बीच में व बैक बोन के पास गोली मारी गयी. दोनों गोलियां आर-पार हो गयीं. कमर इकबाल को दायीं तरफ कमर में गोली लगी है. उसका टीएमएच में इलाज जारी है. साकची पुलिस ने जांच के क्रम में घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं.
इकबाल ने दी भाई को जानकारी
साकची झंडा चौक में कपड़े की दुकान चलाने वाले कमर इकबाल के भाई जावेद ने बताया कि गोली लगने के बाद कमर इकबाल उर्फ ननकू ने उन्हें फोन कर घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में लोग पहुंच गये और दोनों को उठाकर एमजीएम अस्पताल ले गये. वहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. टीएमएच में मो शाकिर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
चेहरे पर रूमाल बांधे आये थे तीन युवक, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
गाली देकर रुकवाई बाइक : अपराधियों की गोली से घायल कमर इकबाल ने बताया कि साकची टैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने उसकी जर्दे की दुकान है. उसका चचेरा भाई मो शाकिर सिगरेट का कारोबार करता था.
रविवार रात कमर इकबाल दुकान में था. बाद में मो शाकिर पहुंचा. रात दस बजे के बाद दुकान बंद कर शाकिर अपनी ग्लैमर बाइक से कमर इकबाल को घर छोड़ने जा रहा था. कमर के पास दिनभर की दुकानदारी के रुपये (लगभग 50 हजार) थे. शाकिर बाइक लेकर शीतला मंदिर चौक से मोहम्मडन लाइन की तरफ मुड़ने वाले थे. तभी बाइक सवार युवकों ने उनकी बाइक को कैंची मारी और गाली देकर रुकवाया.
बाइक रोकते ही अपराधियों ने शाकिर को गोली मार दी तथा कमर इकबाल के पास से रुपये लूट लिया. विरोध करने पर कमर इकबाल की कमर में गोली मारी और फरार हो गये.
सीसीटीवी में बाइक का नंबर धुंधला
इधर घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी प्रभात कुमार, डीएसपी अनुदीप सिंह समेत साकची, बिष्टुपुर, सीतारामडेरा और टेल्को थानेदारो ने भी पहुंचकर मामले की छानबीन की. सिटी एसपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में अपराधियों की बाइक का नंबर हल्का धुंधला दिखाई दे रहा था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. दूसरी तरफ टीएमएच में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर सुरक्षा के मद्देनजर क्यूआरटी तैनात कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें