30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश ने बदला मौसम का मिजाज

राहत. 50 किमी की रफ्तार से चली हवा, 1.9 डिग्री गिरा तापमान, 10 एमएम बारिश जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट ली. शहर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड जबकि न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम में आये बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री […]

राहत. 50 किमी की रफ्तार से चली हवा, 1.9 डिग्री गिरा तापमान, 10 एमएम बारिश

जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित अासपास के इलाकों में शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट ली. शहर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड जबकि न्यूनतम 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम में आये बदलाव के बाद अधिकतम तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. तेज हवा के साथ कुल 10 एमएम बारिश रिकाॅर्ड की गयी है. हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिन तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा. इस दौरान दिन में धूप रहेगी. आसमान में बादल छाएं रहेंगे और तेज हवाएं चलेंगी.
दिन में गर्मी से परेशान लोगों को मिली राहत
एक सप्ताह से गर्मी से परेशान शहरवासियों को देर शाम बारिश की बूंदों ने राहत दी. दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई. लोगों को गर्मी ने परेशान किया. शाम होने के साथ ही मौसम का मिजाज बदल गया. बादलों ने आसमान को ढक लिया. कुछ देर में ही तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई. कुछ इलाकों में ओले भी पड़े. तापमान में तेजी से गिरावट आयी. तेज हवा से कई इलाकों में पेड़ की डालियां टूट कर गिर गई. इससे शहर में यातायात भी प्रभावित हुआ है.
चांडिल में 70 पोल क्षतिग्रस्त, दर्जनों स्थानों पर पेड़ गिरने से तार टूटे
मानगो समेत कई इलाकों में देर रात तक नहीं आयी थी बिजली
सात दिन बाद बिजली आपूर्ति में हुआ सुधार तो आंधी का कहर
आंधी-पानी में टूटे पोल-तार, छाया अंधेरा
जमशेदपुर : शुक्रवार शाम आयी तेज आंधी व बारिश से दर्जनों की संख्या में पोल क्षतिग्रस्त हो गये, तो कई जगह तार टूट गये. सबसे अधिक नुकसान चांडिल इलाके में हुआ. 33 और 11 केवी हाइटेंशन लाइन के अलावा बड़ी संख्या में एलटी पोल व तार टूटने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गयी है. शाम से कपाली, मानगो के जवाहरनगर, चेपापुल, पारडीह, डिमना लेक, पटमदा, बोड़ाम, कटिंग, एनएच 33 से जुड़े इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है. कुंवर बस्ती सब स्टेशन के पीछे 11 केवी हाइटेंशन लाइन पर बड़ा पेड़ गिर जाने से सब स्टेशन से जुड़े इलाके की बिजली गुल है. आदित्यपुर कुलुपटांगा बस्ती, कांड्रा फीडर में भी पेड़ गिरने से बिजली की सप्लाई ठप है.
22 घंटे मिल रही बिजली. सात दिन से उत्पन्न बिजली संकट शुक्रवार को खत्म हाे गया. शहर के विभिन्न इलाकों में लगभग 22 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार ने बताया कि कहीं भी अब लोड शेडिंग नहीं है. पीक आवर में फुल लोड बिजली दी जा रही. फॉल्ट होने पर ही बिजली कट रही है.
तेज आंधी-पानी से चांडिल इलाके में काफी नुकसान हुआ है. कई पोल-तार टूट गये है. कई इलाकों की बिजली गुल है. चांडिल समेत सभी इलाकों में बिजली बहाल करने में टीमें लगी हुई हैं.
अमरनाथ मिश्रा, विद्युत जीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें