Advertisement
जमशेदपुर : स्कूलों के विलय को बाधा पहुंचाने पर होगी कार्रवाई
जमशेदपुर : स्कूलों का दूसरे स्कूल में विलय के निर्णय पर बाधा पहुंचाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हालांकि आदेश संबंधी पत्र अभी निर्गत नहीं हुआ है. बीडीअो, सीअो अौर थाना प्रभारियों को जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश दिया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बताया […]
जमशेदपुर : स्कूलों का दूसरे स्कूल में विलय के निर्णय पर बाधा पहुंचाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हालांकि आदेश संबंधी पत्र अभी निर्गत नहीं हुआ है. बीडीअो, सीअो अौर थाना प्रभारियों को जिला प्रशासन द्वारा यह आदेश दिया गया है.
जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन स्तर से सभी बीडीअो, सीअो अौर थाना प्रभारियों को स्कूलों के विलय में बाधा पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश निर्गत किया जा रहा है. बुधवार को पोटका के दो स्कूलों में विलय का विरोध करते हुए सात शिक्षकों समेत 10 लोगों को घंटों बंधक बना कर रखा गया था. ग्रामीण उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेसलबिल का विलय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाहातु अौर प्राथमिक विद्यालय सेरेंगडीह का विलय प्राथमिक विद्यालय बोराकोटा में करने का विरोध कर रहे थे. पोटका की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है अौर बाधा पहुंचाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement