Advertisement
जमशेदपुर : पांच ने लिया नाम वापस, सुरजीत-दल्ली मैदान में
जमशेदपुर : सीजीपीसी कन्वेनर पद के चुनाव में सात में से पांच प्रत्याशियों ने बुधवार को नाम वापस ले लिया. सीजीपीसी कार्यालय में दिन के 12.15 बजे दलजीत सिंह दल्ली के समर्थन में चरणजीत सिंह, सोहन सिंह, पूरन सिंह और सुखविंदर सिंह ने तथा सरजीत सिंह के समर्थन में हरनेक सिंह ने अपना नाम वापस […]
जमशेदपुर : सीजीपीसी कन्वेनर पद के चुनाव में सात में से पांच प्रत्याशियों ने बुधवार को नाम वापस ले लिया. सीजीपीसी कार्यालय में दिन के 12.15 बजे दलजीत सिंह दल्ली के समर्थन में चरणजीत सिंह, सोहन सिंह, पूरन सिंह और सुखविंदर सिंह ने तथा सरजीत सिंह के समर्थन में हरनेक सिंह ने अपना नाम वापस लिया.
अब दल्ली और सरजीत के बीच चुनाव होगा. दोनों में से जो विजयी होंगे वही कन्वेनर होंगे और प्रधान पद की चुनाव प्रक्रिया आरंभ करायेंगे. नाम वापसी के दौरान सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान इंदरजीत सिंह की गैर मौजूदगी में बलदेव सिंह ने उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार किया. अब दोनों उम्मीदवारों को गुरुवार की शाम सात बजे सीजीपीसी कार्यालय में चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा और चुनाव तिथि की घोषणा होगी.
रविवार को चुनाव होने की संभावना है. इधर, बलदेव सिंह ने बताया कि इंदरजीत सिंह निजी कारणों से गुरुवार शाम पांच बजे तक कार्यालय नहीं आयेंगे. इस वजह से वे आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. नाम वापसी के दौरान सीजीपीसी कार्यालय में मनीफीट के सुरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, जसबीर सिंह मतेवाल, अमरजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह लोची समेत कई लोग मौजूद थे.
नाम वापसी से पहले साकची गुरुद्वारा में हुई बैठक. सीजीपीसी कन्वेनर पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार दलजीत सिंह दल्ली, पूरन सिंह, सुखविंदर सिंह, सोहन सिंह और चरणजीत सिंह ने कई गुरुद्वारा कमेटियों के साथ साकची गुरुद्वारा कमेटी के कार्यालय में बुधवार को बैठक की. बैठक में पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement