जमशेदपुर : कुरमी सेना के शैलेंद्र महतो ने कहा कि कुरमी को एसटी सूची में शामिल करने से युवाओं को शिक्षा व रोजगार के अवसर मिलेंगे. इससे समाज का पिछड़ापन दूर होगा और विकास का रास्ता खुलेगा. वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि कुरमी को बैंकों द्वारा शिक्षा व व्यवसाय के लिए ऋण नहीं दिया जा रहा है, न ही जमीन के विरुद्ध लोन मिल रहा है.
श्री महतो ने कहा कि सरकार का कुरमी समाज के प्रति रवैया ठीक नहीं है. सरकार युवाओं को विकास की जगह विनाश के रास्ते पर धकेलना चाहती है. नक्सली बनने व हथियार उठाने को बाध्य कर रही है