जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के विस्तारीकरण परियोजना के तहत टेल्को थाना समेत आसपास के एरिया को टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में शामिल करने के साथ-साथ पार्किग के नये एरिया को विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत आजाद मार्केट एरिया के क्वार्टरों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस क्षेत्र में क्वार्टरों का आवंटन बंद कर दिया गया है और तोड़े जाने वाले क्वार्टरों के गेट पर दाग लगा दिये गये हैं.
टेल्को आजाद मार्केट के दुकानदारों की धड़कनें बढ़ीं
टेल्को आजाद मार्केट के दुकानदारों की धड़कनें तेज हो चुकी है. थाना के आसपास के क्वार्टरों को तोड़े जाने के बाद संभव है कि बाजार को भी अंदर ले लिया जाये. यही नहीं, आसपास क्वार्टर कम हो जाने से ग्राहकों की भी कमी हो जायेगी. ऐसे में उनके व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
कंपनी में कुछ अन्य प्लांट खुलेंगे
सूत्रों की माने तो कंपनी अपने विस्तारीकरण की तैयारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है. इसके तहत कंपनी के अंदर कुछ और प्लांट लगाये जायेंगे. जिसके चलते कंपनी परिसर को विस्तार दिया जा रहा है. साथ ही वर्ल्ड ट्रक से संबंधित परियोजना के को भी विस्तार देने की तैयारी चल रही है.