जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से निबटने के लिए नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सेवा ली जायेगी. इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन विचार कर रहा है.
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय व कॉलेजों में कक्षाएं शुरू करना अनिवार्य है, जिसके लिए कुछ शिक्षकों की भी आवश्यकता है. हालांकि विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षक नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए विश्वविद्यालय अपने आंतरिक स्नेत को देखते हुए फिलहाल हर कॉलेज में विषयवार कम से कम एक-एक नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति करेगा. नियुक्ति गेस्ट फैकल्टी के रूप में होगी.
रीडर व प्रोफेसर नियुक्ति का रास्ता साफ.कुलपति ने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से विश्वविद्यालय में रीडर और प्रोफेसर पद पर नियुक्ति शीघ्र होने की संभावना है. विश्वविद्यलाय द्वारा आयोग को रोस्टर के अनुसार प्रस्ताव सौंपा गया था. उसके बाद नियुक्ति का रास्ता अब साफ हो गया है. आयोग द्वारा शीघ्र ही नियुक्ति संबंधी विज्ञापन जारी किये जाने की उम्मीद है. वहीं लेक्चरर नियुक्ति के लिए राज्य में जेट होना है. इसलिए लेक्चरर नियुक्ति में अभी समय लग सकता है.