Advertisement
जमशेदपुर : सेंदरा वीर जंगल में कूच किये, सेंदरा आज
दलमा बुरू सेंदरा समिति के आह्वान पर सोमवार को सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. दिसुआ सेंदरा वीर तड़के सुबह से शाम तक घने जंगलों में शिकार पर्व खेलने के लिए कूच करेंगे. शाम में सूर्यास्त होने से पूर्व गिपितीज टांडी (विश्राम स्थल) मेें अपने शिकार के साथ लौट आयेंगे. रविवार को दोपहर के बाद से ही […]
दलमा बुरू सेंदरा समिति के आह्वान पर सोमवार को सेंदरा पर्व मनाया जायेगा. दिसुआ सेंदरा वीर तड़के सुबह से शाम तक घने जंगलों में शिकार पर्व खेलने के लिए कूच करेंगे. शाम में सूर्यास्त होने से पूर्व गिपितीज टांडी (विश्राम स्थल) मेें अपने शिकार के साथ लौट आयेंगे.
रविवार को दोपहर के बाद से ही झारखंड, बंगाल व ओडिशा के सेंदरा वीरों का आगमन शुरू हो गया था. वे टाटा मैजिक, डाला 407 समेत अन्य छोटे-बड़े वाहनों में देर रात तक भर-भर कर फदलोगोड़ा, आसनबनी, पातीपानी, जामडीह, बाेंटा, शहरबेड़ा समेत अन्य गांवों में देर रात तक आना जारी था. गत साल तुलना में इस वर्ष सेंदरा वीरों की संख्या में बढ़ी है.
राकेश हेंब्रम व दासमात हांसदा परगना के अनुसार करीब 8-9 हजार लोग शाम 7 बजे तक पहुंचे थे. तपती धूप से बचने के लिए अधिकांश दिसुआ शिकार सूर्यास्त के बाद गिपितीज टांडी में पहुंचे. वन विभाग की गश्ती तेज होने व चेकिंग की वजह से भी दिसुआ शिकारी शाम में ही पहाड़ी की तराई में पहुंचना मुनासिब समझा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement